Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जमकर शराब पीने पर इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा, ‘ मुझे इसका सीधा तजुर्बा…’

जमकर शराब पीने पर इंग्लिश कप्तान Ben Stokes ने तोड़ी चुप्पी, कहा, ' मुझे इसका सीधा तजुर्बा...'

Ben Stokes On Drinking Allegations: एशेज सीरीज के बीच इंग्लैंड टीम के Noosa ब्रेक को लेकर उठे विवाद पर कप्तान बेन स्टोक्स खुलकर सामने आए हैं। दूसरे और तीसरे एशेज टेस्ट के बीच ऑस्ट्रेलिया के Noosa में इंग्लिश खिलाड़ियों के ठहराव को लेकर यह आरोप लगे कि टीम का यह ब्रेक किसी “स्टैग डू” जैसा था, जहां कुछ खिलाड़ियों ने जरूरत से ज्यादा शराब पी।

इसी दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बेन डकेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह नशे की हालत में नजर आ रहे हैं। इस पूरे मामले की जांच अब इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) कर रहा है। इन्हीं सब के कारण इंग्लैंड की टीम पर निशाना साधा जा रहा है।

Noosa विवाद पर Ben Stokes ने संभाला मोर्चा

जमकर शराब पीने पर इंग्लिश कप्तान Ben Stokes ने तोड़ी चुप्पी, कहा, ' मुझे इसका सीधा तजुर्बा...'

इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए Ben Stokes ने साफ कहा कि इस समय उनकी सबसे बड़ी चिंता अपने खिलाड़ियों की मानसिक और शारीरिक भलाई है। बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए स्टोक्स ने कहा कि कप्तान होने के नाते उनका कर्तव्य है कि वह अपनी टीम के हर सदस्य की रक्षा करें।

इंग्लिश कप्तान ने कहा कि वह ऐसे हालातों का व्यक्तिगत अनुभव रखते हैं और जानते हैं कि इस तरह के आरोप खिलाड़ियों पर कितना गहरा असर डाल सकते हैं। Ben Stokes ने जोर देकर कहा कि किसी भी परिस्थिति में वह अपने खिलाड़ियों को अकेला नहीं छोड़ेंगे।

Ben Stokes बोले— “टीम को बचाना मेरी जिम्मेदारी है”

Ben Stokes ने कहा कि इस दौरे पर इंग्लैंड टीम का लक्ष्य अभी खत्म नहीं हुआ है, भले ही सीरीज उम्मीद के मुताबिक न रही हो। उन्होंने माना कि अब तक का प्रदर्शन योजना के अनुसार नहीं रहा, लेकिन अभी भी दो टेस्ट मैच जीतने का लक्ष्य बरकरार है।

स्टोक्स के अनुसार,

“टीम को इस वक्त विवादों से ज्यादा एकजुटता की जरूरत है। उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान के रूप में मैदान पर जीत दिलाना उनकी जिम्मेदारी है, लेकिन ऐसे समय में खिलाड़ियों को मानसिक रूप से मजबूत बनाए रखना उससे भी बड़ी जिम्मेदारी बन जाती है।”

सवालों पर नाराज हुए Ben Stokes, अफवाहों को किया खारिज

जब बेन स्टोक्स से सीधे पूछा गया कि क्या Noosa में खिलाड़ियों ने कोई गलत काम किया, तो उन्होंने इस तरह के सवालों को यहीं रोक दिया। स्टोक्स ने दो टूक कहा कि वह पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वह हमेशा अपने खिलाड़ियों के साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाहों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के आधार पर किसी खिलाड़ी को निशाना बनाना गलत है।

Ben Stokes ने यह भी साफ किया कि उनका मुख्य फोकस यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ी देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की स्थिति में हों।

चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का किया ऐलान

इन विवादों के बीच इंग्लैंड ने एशेज के चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है । प्लेइंग 11 में इंग्लैंड ने दो बदलाव किए हैं। इंजर्ड होकर शेष दोनों मैचों से जोफ्रा आर्चर बाहर हो गए हैं। इसी वजह से चौथे मैच के लिए उनकी जगह गस एटकिंसन को शामिल किया गया है। वहीं, खराब फॉर्म से जूझ रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज ओली पोप की जगह जैकब बेथल आए हैं। विवादों में घिरे आउट ऑफ़ फॉर्म ओपनर बेन डकेट एक बार फिर अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, जोश टंग

FAQs

इंग्लैंड की टीम किस विवाद में फंस गई है?
अत्यधिक शराब पीना
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट कब से शुरू होना है?
26 दिसंबर

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. ईशान किशन का बल्ला विजय हजारे में भी बोला, मात्र 33 गेंदों पर जड़ा शतक, ठोक डाले कुल इतने रन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!