Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘बस बहुत हुआ..शर्मनाक हार के बाद बौखलाए कमिंस, तो जीत के बाद भी खुश नहीं दिखे रहाणे

'Enough is enough.. Pat Cummins was furious after the embarrassing defeat, while Rahane did not look happy even after the victory

Pat Cummins: केकेआर और एसआरएच के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को एसआरएच ने 80 रनों से गंवा दिया है। इस हार की वजह से इसके कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) काफी ज्यादा नाखुश हैं।

वहीं इस सीजन की अपनी दूसरी जीत के साथ केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों ने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान काफी कुछ कहा है। तो आइए जानते हैं कि दोनों खिलाड़ियों ने क्या कुछ बोला है।

एसआरएच को मिली एकतरफा हार

 

बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए मैच में केकेआर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 200-6 रन बना दिए थे, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम सिर्फ और सिर्फ 120-10 रन ही बना सकी। इसके चलते उसे 80 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा। एसआरएच की यह इस सीजन की तीसरी हार है। इस वजह से इसके कप्तान पैट कमिंस काफी ज्यादा नाखुश हैं।

कमिंस ने कही यह बात

Pat Cummins

200 रनों का टारगेट न चेस कर पाने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पैट कमिंस ने कहा यह काफी निराश करने वाला है विकेट काफी आसान था और इसे चेस किया जा सकता था। हमने काफी खराब फील्डिंग की और लास्ट में रन भी नहीं बनाए। हमें अब चीजों को ध्यान देना होगा यह लगातार तीसरी हार है।

इसके बाद उन्होंने हमें शायद पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत है कि क्या हम बेहतर विकल्प चुन सकते थे। हमारे बल्लेबाज़ तब सर्वश्रेष्ठ होते हैं जब वे खेल में उतरते हैं, लेकिन पीछे मुड़कर देखने पर शायद हम अलग विकल्प चुन सकते थे।

अजिंक्य रहाणे ने कही ये बात

एक बेहतरीन मुकाबला जीतने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा यह गेम हमारे लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट था। एक अच्छे मार्जिन से जीतना काफी महत्वपूर्ण था। हम भी इस मैच में पहले बॉलिंग करना चाहते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ हमने शुरुआती विकेट काफी जल्दी खो दिए।

लेकिन उसके बाद हमने कमबैक किया। इंटेंट से खेला और हमारे बल्लेबाजों ने जितना हो सके उतना अच्छा किया। मैं अपने बैटिंग यूनिट से काफी ज्यादा खुश हूं। पिछले दो मैच हमारे लिए अच्छे नहीं रहे। लेकिन हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा।

यह भी पढ़ें: ‘मैं सिर्फ दिखने में खतरनाक हूँ…’, KKR के घर में बुरी तरह हारी SRH, तो फैंस ने मीम्स बनाकर कमिंस की टीम को किया ट्रोल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!