गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय क्रिकेट टीम को एक के बाद एक मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा है। गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम को सबसे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हार मिली थी। उसके बाद फिर न्यूज़ीलैंड से टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलिया से भी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ रहा है।
इस वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का पारा हाई हो गया है और उन्होंने टीम के खिलाड़ियों को अल्टीमेटम दे दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर गंभीर ने खिलाड़ियों से क्या कहा है।
सातवें आसमान पर पहुंचा Gautam Gambhir का गुस्सा
बता दें कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारतीय टीम को एक के बाद एक मैचों में हार मिल रही है और इस हार का सारा श्रेय उन्हें ही दिया जा रहा है। कई फैंस और एक्सपर्ट्स का कहना है कि वह अपनी मर्जी की प्लेइंग इलेवन चुन रहे हैं और अपने मर्जी के खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं, जिस वजह से कई को हार मिल रही है। लेकिन हाल ही में खबर आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि कोई भी खिलाड़ी उनके गेम प्लान के हिसाब से नहीं खेल रहा है।
गेम प्लेन के अकॉर्डिंग नहीं खेल रहे हैं खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं कि खिलाड़ी नेचुरल गेम के नाम पर अपनी मनमानी कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खिलाड़ियों को परिस्थिति के हिसाब से खेलने को कहा है। लेकिन इसके बजाय वह खुद की चला रहे हैं। इस वजह से अब गंभीर ने कहा है कि अब बहुत हो गया।
🚨 GAUTAM GAMBHIR IS NOT HAPPY WITH TEAM INDIA’S PLAYERS 🚨
– Gautam Gambhir is not happy with how the players were doing their own thing in the name of “Natural Game”, instead of playing according to the situation. Gambhir said “Bahut Ho Gaya” in his speech. (Express Sports). pic.twitter.com/sv8gnelJyz
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 1, 2025
इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज
रिपोर्ट में किसी एक खिलाड़ी का नाम नहीं लिया गया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में अब तक जो खिलाड़ी नेचुरल गेम के नाम पर बेहद खराब प्रदर्शन करते आ रहे हैं उनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम शीर्ष पर है। ऐसे में अगर आने वाले मैच में यह खिलाड़ी सही नहीं करेंगे तो इन्हें टीम से बाहर जाना पड़ सकता है।