Entry of 5 players who played Champions Trophy, new 15-member Indian team announced for the remaining 4 T20 matches against England

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से हुई है और इसके पहले मैच को जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी को खेला जाएगा और इसके आगे के मैच 28 जनवरी, 31 जनवरी और 2 फरवरी को खेले जाएंगे।

इसके लिए टीम इंडिया (Team India) सामने आ गई है और इसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में शामिल 5 स्टार खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लिश टीम के खिलाफ अंतिम 4 मैचों के लिए भारत की टीम कैसी है।

अंतिम 4 मैचों के लिए Team India आई सामने

Team India

दरअसल, इंग्लैंड के साथ हो रही 5 टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम 4 मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की जो स्क्वॉड सामने आई है वह स्क्वॉड पहले मैच वाली ही है। बीसीसीआई ने इस स्क्वॉड में अभी कोई भी बदलाव नहीं किया है और इसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के स्क्वॉड में शामिल 5 धुरंधरों को भी शामिल किया गया है। ज्ञात हो कि बीसीसीआई कई बार मिड सीरीज टीम का बदलाव कर देती है। लेकिन अभी जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार टीम में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।

ये 5 खिलाड़ी भी हैं शामिल

बता दें कि इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की स्क्वॉड में जिन 5 चैंपियंस ट्रॉफी वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उनमें हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। इस सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद शमी और वाशिंगटन सुंदर को खेलने का मौका नहीं मिला था।

ऐसे में देखना होगा कि वह बाकि के मैचों में प्लेइंग 11 में शामिल हो सकेंगे या नहीं। साथ ही साथ यह भी देखने काफी दिलचस्प रहेगा कि इस सीरीज के बाकि मैचों में पांड्या, अर्शदीप और अक्षर का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

इंग्लैंड टी20 के लिए कुछ ऐसी है भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें: शमी-तिलक बाहर, तो नंबर 4 के लिए गंभीर ने खतरनाक बल्लेबाज को चुना, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11 फिक्स