Team India: टीम इंडिया (Team India) का ऑस्ट्रेलियाई दौरा 22 नवंबर से शुरू होने जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में मिली टेस्ट सीरीज में हार के बाद टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने के लिहाज से यह दौरा काफी अहम हो गया है.
सेलेक्शन कमेटी ने चंद दिनों पहले ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन किया है लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के चुने गए टीम स्क्वॉड में कुछ युवा खिलाड़ियों को बाहर करके उनकी जगह पर हार्दिक पांड्या, चेतेश्वर पुजारा और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गज खिलाड़ी को शामिल करने का फैसला कर सकती है.
हर्षित, रेड्डी और सरफ़राज़ खान को किया जा सकता ऑस्ट्रेलियाई दौरे से बाहर
टीम इंडिया (Team India) के हालिया टेस्ट प्रदर्शन को देखते हुए खबर यह आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के स्क्वॉड में मौजूद अनुभवहीन खिलाड़ियों को ट्रेवलिंग रिसर्व के तौर पर शामिल कर देंगे वहीं टीम इंडिया (Team India) के 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में टेस्ट क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया जा सकता है.
Team India for BGT
Rohit (C), Bumrah (VC), Yashasvi Jaiswal, Easwaran, Shubman, Virat, KL Rahul, Rishabh (WK), Sarfaraz, Dhruv Jurel (WK), Ashwin, Jadeja, Siraj, Akash Deep, Krishna, Harshit Rana, Nitish Reddy, Washington.Reserves: Mukesh Kumar, Navdeep Saini, Khaleel Ahmed pic.twitter.com/yZ9GosK6yS
— anand jha (@anandjha999936) October 25, 2024
सालों बाद होगी हार्दिक, पुजारा और भुवनेश्वर की टेस्ट टीम में वापसी
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के हालिया हाल को देखते हुए टीम स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर चेतेश्वर पुजारा, हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को शामिल करने का फैसला कर सकती है.
हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को अगर टीम स्क्वॉड में शामिल किया जाता है तो यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी 6 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते है वहीं चेतेश्वर भी लगभग 18 महीने पहले टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था. ऐसे में यह तीनों ही भारतीय खिलाड़ी सालों के बाद टेस्ट टीम में खेलते हुए नजर आएंगे.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए संभावित बदली हुई 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
रोहित (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अश्विन, जड़ेजा, सिराज, आकाश दीप, कृष्णा, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर