Entry of Mohammad Siraj in the main 15-member team! Will replace this player in the Champions Trophy team

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) शुरू होने वाली है. लेकिन टीम इंडिया के लिए मुसीबते अभी ख़त्म होने के नाम नहीं ले रही है. टीम इंडिया अभी जसप्रीत बुमराह के झटके से अभी उभर नहीं पायी थी कि अब एक और खिलाड़ी चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिली थी लेकिन अब उनकी किस्मत खुल सकती है और वो इस चोटिल खिलाड़ी को टीम में रिप्लेस कर सकते है.

चोटिल होने के बाद मिल सकता हैं सिराज को मौका

मेन 15 सदस्यीय दल में मोहम्मद सिराज की एंट्री! चैंपियंस ट्रॉफी टीम में इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस 1

आपको बता दें, कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में अगर कोई तेज गेंदबाज चोटिल हो जाता है तो उनकी जगह पर सिराज को मौका दिया जा सकता है. वैसे भी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अभी अपनी चोट से पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इसी वजह से पूरे मैच भी नहीं खेले थे. अगर शमी ये फिर कोई अन्य तेज गेंदबाज या खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल हो जाता है तो सिराज को टीम में मौका दिया जा सकता है.

वरुण की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें

आपको बता दें, कि टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती चोटिल चल रहे है और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में इसी चोट की वजह से हिस्सा नहीं लिया था. रोहित ने टॉस के समय बताया था कि वरुण चोट की वजह से नहीं खेल पा रहे है. वो काफ इंजरी से जूझ रहे है. हालंकि वो कब तक फिट होंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है. टीम इंडिया के लिए अब मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गयी है क्योंकि अब टीम में बदलाव करने की अंतिम तारीख जो कि 12 फरवरी थी वो बीत चुकी है और अब टीम में बदलाव तभी हो सकता है जब कोई खिलाड़ी मैच खेलते समय चोटिल हो.

कब हैं Champions Trophy में टीम इंडिया के मैच

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाना है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और दुबई में खेला जायेगा. चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का पहल मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है, वहीँ उनको दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलना है.

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6…. 25 चौके 15 छक्के, धोनी को गुरु मानाने वाले बल्लेबाज ने तोड़ डाला रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड