(Champions Trophy): चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. टीम इंडिया लगातार चोटों से जूझ रही है. टीम इंडिया के सबसे बड़े खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हो गए थे. बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने के पहले ही बाहर हो गए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए अब अपनी टीम में बदलाव कर सकती है. तो चलिए जानते हैं कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में टीम में क्या बदलाव हो सकते है.
शमी की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे जिसके चलते वो अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं डाल पाए थे. शमी ने लगभग एक साल के लम्बे अंतराल के बाद वापसी की थी लेकिन अब उनकी चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है. शमी के चोट का असर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर देखने को मिल रहा है. शमी ने पहले मैच में 5 विकेट लिए थे जबकि दूसरे मैच में कोई भी विकेट नहीं ले पाए थे. इसलिए अब शमी की जगह टीम में मोहमद सिराज को टीम में मौका दिया जा सकता है.
Champions Trophy में शमी की जगह सिराज को मिल सकता हैं मौका
सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं दी गयी थी क्योंकि वो नयी गेंद के अलावा कही पर असरदार नहीं होते है, लेकिन अब टीम इंडिया के पास विकल्पों की कमी है इसलिए सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी जा सकती है. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने शुरुआत तो दौरे की अच्छी नहीं की थी लेकिन उन्होंने दौरे के अंत तक काफी अच्छी गेंदबाजी भी थी और विकेट लेने में भी सफल हुए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.