Posted inक्रिकेट न्यूज़

लगातार 3 हार के बाद भी SRH कर रही पॉइंट्स टेबल टॉप, समझ ले पूरा गणित

SRH

SRH : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रिमियर लीग की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी। इस मुकाबले में कई टीम ने अबतक 4 मुकाबले खेल लिए है लेकिन अभी से ही ये तय करना की कौन सी टीम प्लेऑफ़ में पहुंचेगी ये थोड़ी जल्दी होगी। अगर अभी आईपीएल के पॉइंट्स टेबल को देखें तो हैदराबाद (SRH) की टीम सबसे निचले पायदान पर है। लेकिन ऐसा नहीं है की हैदराबाद की टीम अब नीचे ही रहेगी अभी भी हैदराबाद की टीम आईपीएल के पॉइंट्स टेबल पर टॉप कर सकती है। आइए समझते हैं टॉप पर पहुँचने का पूरा गणित।

टीम के पास हैं कई विकल्प

SRH

अगर आप ये सोच रहे हैं की इस आईपीएल में हैदराबाद की टीम का पत्ता अब साफ हो गया है तो आप गलत हैं। टीम के पास अभी भी कई मौके हैं जिससे वो प्लेऑफ़ तो छोड़िए टेबल के टॉप पर जा सकती है। हैदराबाद की टीम ने अबतक 4 मुकाबले खेले हैं, इन चार मुकाबलों में टीम को महज पहले ही मुक़ाबलें में जीत हासिल हुई थी। बाकी के मुकाबले में टीम को हार हाथ लगी है। ऐसे में टीम के पास अभी महज दो ही पॉइंट्स हैं। लेकिन अभी भी टॉप की आस खत्म नहीं हुई है। टीम के पास अभी कई विकल्प खुले हुए हैं।

टीम का पास ये रास्ते

आईपीएल के पूरे सीजन में हर टीम को 14 मुकाबले खेलने हैं। जिसमें से 4 मुकाबले टीम खेल चुकी है, टीम के पास अब 10 मुकाबले और बचे हैं खेलने को, लेकिन अगर टीम इन 10 मुकाबलों में से 9 मुकाबले जीत लेती है तो वो टेबल के टॉप पर जा सकती है। पिछले सीजन कोलकाता की टीम 9 मुकाबले जीत कर टेबल के टॉप पर रही थी। इन 9 जीत के साथ ही टीम को अच्छा रन रेट भी बना कर चलना पड़ेगा। अगर टीम अच्छा रन रेट बना कर मुकाबलों में जीत हासिल करती है तो टॉप पर पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा।

कैसा रहा है SRH का सफर

पिछला सीजन हैदराबाद की टीम के लिए काफी अच्छा रहा था, लेकिन इस सीजन टीम अभी सबसे निचले स्थान पर है। पहले मुकबे में राजस्थान के खिलाफ टीम ने धाकड़ पारी खेली थी लेकिन अब टीम अपने फ़ैस को मायूस कर रही है। हैदराबाद की टीम के हाथ में लगातार तीन हार हाथ लगे हैं। टीम को पहले लखनऊ फिर दिल्ली और कोलकाता के खिलाफ खेले आखिरी मुकाबले में हार हाथ लगी है। अब देखने वाली बात होगी की क्या हैदराबाद की टीम वापसी कर पाती है या नहीं।

ये भी पढ़ें : अगर किसी भी टीम को मिली इतनी हार, तो प्लेऑफ़ की रेस से हो जायेगी बाहर, फिर खेलेगी सिर्फ सम्मान के लिए

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!