Rohit Sharma’s 7 Record Shubman Gill Can’t Break: भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा की कप्तानी का दौर समाप्त हो चुका है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से पहले ही संन्यास ले लिया था। माना जा रहा था कि वनडे में वह कप्तानी करते रहेंगे लेकिन अब शुभमन गिल ने कमान संभाल ली है।
शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं रोहित शर्मा को बतौर खिलाड़ी चुना गया है।
2027 वनडे कप में Rohit Sharma नहीं, शुभमन गिल होने इंडिया के कप्तान
भारत को इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपनी कप्तानी में जिताने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर उम्मीद थी कि शायद उन्हें 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक कप्तान रहने दिया जाए लेकिन बीसीसीआई ने 4 अक्टूबर को जब स्क्वाड का ऐलान किया तो शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त कर दिया। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने तो यह भी स्पष्ट कर दिया कि गिल ही आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भारत के कप्तान रहेंगे।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के लिए चुने गए रोहित शर्मा की जगह वनडे वर्ल्ड कप के लिए पक्की नहीं है। अगरकर ने कहा कि रोहित को घरेलू क्रिकेट खेलते रहना होगा और प्रदर्शन करना होगा, तभी उनके नाम पर विचार किया जाएगा।
Rohit Sharma के इन 7 रिकॉर्ड को तोड़ना शुभमन गिल के लिए होगी बड़ी चुनौती
2007 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अभी तक लगभग अपने 18 साल के करियर में तमाम रिकॉर्ड बनाए और काफी सारे तोड़े भी। रोहित के कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिन्हें तोड़ना शुभमन गिल के लिए भी एक तगड़ी चुनौती होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 7 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रोहित शर्मा के नाम हैं और उन्हें तोड़ पाना शुभमन गिल के लिए आसान नहीं होगा।
1. वनडे में 3 दोहरे शतक
भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे फॉर्मेट में 1 या 2 नहीं, बल्कि 3 दोहरे शतक जड़े हैं। इनमें से 2 श्रीलंका और 1 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था। रोहित इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम वनडे में 3 दोहरे शतक दर्ज हैं। शुभमन गिल के नाम 1 दोहरा शतक दर्ज है लेकिन उनके लिए 3 और दोहरे शतक बना पाना मुश्किल चुनौती हो सकती है। ऐसे में रोहित के इस रिकॉर्ड को गिल शायद ना तोड़ पाएं।
2. वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
रोहित शर्मा ने साल 2014 में कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे में तबाही मचा दी थी और अपने ओडीआई करियर का दूसरा दोहरा शतक जड़ा था। इस दौरान रोहित ने 173 गेंदों में 33 चौके और 9 छक्के की मदद से 264 रनों की पारी खेली थी, जो वनडे में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। शुभमन गिल के लिए रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना भी मुश्किल ही होगा, क्योंकि इतनी बड़ी पारी खेलना आसान नहीं है।
3. T20I में सबसे तेज शतक
टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम दर्ज है। रोहित ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच में सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ दिया था और भारत के लिए ये बड़ा रिकॉर्ड बनाया था। शुभमन गिल की शैली शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की नहीं है, ऐसे में उनके लिए 35 से भी कम गेंदों में T20I शतक लगाना मुश्किल काम है। इसी वजह से गिल के लिए रोहित के इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी नामुमकिन सा लगता है।
4. T20I में सबसे ज्यादा रन
रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 159 मैचों में 4231 रन बनाए हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं। गिल के नाम अभी T20I में 705 रन ही हैं। ऐसे में उन्हें रोहित को पीछे छोड़ने के लिए 3527 रन बनाने होंगे, जो कि काफी ज्यादा हैं।
5. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 637 छक्के लगाए हैं, जो कि सबसे ज्यादा हैं। गिल का नेचुरल खेल ज्यादा बड़े शॉट लगाना नहीं है। ऐसे में यह रिकॉर्ड भी गिल के लिए तोड़ना मुश्किल ही है।
6. वनडे वर्ल्ड कप के एक संस्करण में Rohit Sharma के नाम हैं सबसे ज्यादा शतक
रोहित शर्मा ने 2019 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़कर टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे ज्यादा हंड्रेड का रिकॉर्ड बनाया था। उनके अलावा अभी तक कोई भी इतने शतक नहीं बना पाया है। यह रिकॉर्ड भी गिल के लिए बड़ी चुनौती होगा।
7. एक साल के अंदर 2 ICC टूर्नामेंट जीतना
पिछले साल जून में यूएसए और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप को भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ही जीता था। वहीं इस साल फरवरी-मार्च में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी भी टीम इंडिया ने रोहित की अगुवाई में ही अपने नाम की थी। इस तरह उन्होंने सिर्फ एक साल के अंदर ही दो आईसीसी के ख़िताब अपने नाम कर लिए। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना गिल के लिए बेहद मुश्किल होगा।