Border Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया (AUS VS IND) के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में अब हफ्ते भर का समय बाकि है. ऐसे में अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को लेकर भारतीय समेत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट समर्थकों के बीच में उत्साह देखा जा सकता है.
वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज के शुरू होने से ठीक कुछ दिनों पहले ही इस दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर दिए गए बयान में इस बात का खुलासा किया है कि ये उनकी आखिरी सीरीज होगी.
टिम साउथी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने से ठीक पहले न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान टिम साउथी (Tim Southee) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. हाल ही में दिए गए रिटायरमेंट को लेकर बयान में उन्होंने खुलासा किया है कि वो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (NZ VS ENG) के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.
अपने घरेलू मैदान हैमिल्टन में आखिरी मुकाबला खेलेंगे टिम साउथी
साल 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले टिम साउथी (Tim Southee) अब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जो उनके घरेलू मैदान हैमिल्टन में होगा. उसके बाद संन्यास का ऐलान कर देंगे. उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर दिए गए बयान में इस बात का भी खुलासा किया है कि अगर न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए क्वालीफाई करती है तो वो सेलेक्शन के लिए खुश को अवेलेबल कर लेंगे.
कुछ ऐसा रहा है टिम साउथी का इंटरनेशनल करियर
टिम साउथी (Tim Southee) ने अब तक न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 104 मैचों में 385 टेस्ट विकेट लिए हैं और वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 300 से अधिक टेस्ट विकेट, 200 वनडे और 100 से अधिक टी20 विकेट लिए हैं।
हाल ही में टिम साउथी (Tim Southee) ने टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने फैसला किया था. जिसके बाद उन्हें इंडिया बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में साथी खिलाड़ी टॉम लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 3-0 से मात दिया.