Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 से पहले ही RCB के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, बोला ‘मेरे 20 साल का सफर हुआ खत्म…’

Even before IPL 2025, the veteran RCB player announced his retirement, said, 'My journey of 20 years is over...'

आरसीबी (RCB): साल 2025 भारतीय फैंस के लिए काफी ख़राब तरीके से शुरू हुआ है. पिछले साल के आखिरी में रविचंद्रन अश्विन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच संन्यास ले लिया था और अब एक और दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट करियर को ख़त्म कर दिया है. आईपीएल में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलने वाले इस खिलाड़ी ने संन्यास लेकर सभी फैंस को सदमे में डाल दिया है.

RCB की तरफ से खेलने वाले वरुण ने लिया संन्यास

IPL 2025 से पहले ही RCB के दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, बोला 'मेरे 20 साल का सफर हुआ खत्म...' 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि भारतीय तेज गेंदबाज और आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले वरुण आरोन है. वरुण आरोन ने 10 जनवरी को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. उन्होंने पिछले साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास लिया था और अब उन्होंने बाकी बचे हुए फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

वरुण आरोन ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने कहा था कि, मैं पिछले 20 सालों से लगातार गेंदबाजी को जिया है. और अब मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट को अलविदा कहता हूँ. मेरा ये सफर भगवान, मेरे परिवारवालों, मेरे कोचों, मेरे साथियों, सपोर्ट स्टाफ और मेरे फैंस के बिना पूरा नहीं हो सकता था. मैं झारखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन, बीसीसीआई, रेड बैल और एमआरएफ टायर्स को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूँ”

2011 में किया था डेब्यू

आपको बता दें, कि वरुण आरोन ने साल 2010-11 के विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में इन्होने 153 की रफ़्तार से गेंद फेंक कर सभी को अचंभित कर दिया था. जिसके बाद उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था. उन्होंने साल 2011 में भारतीय टीम के लिए वनडे और टेस्ट में डेब्यू किया था. जहाँ उन्होंने टेस्ट में 14 पारियों में 18 विकेट लिए थे जबकि वनडे में उन्होंने 9 पारियों में 11 विकेट लिए थे.

ऐसा रहा है वरुण का आईपीएल में प्रदर्शन

उन्होंने आईपीएल में 2011 में अपना पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था. उस सीजन उन्हें सिर्फ 4 मैच खेलने का मौका मिला था. उन्होंने साल 2014 से 2016 तक आईपीएल में आरसीबी के लिए भी खेला है. उस दौरान उन्होंने आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हुए 24 मैचों में 21 विकेट लिए थे. उन्होंने आईपीएल में 52 मैचों में 50 विकेट चटकाए है.

Also Read: RCB के नए कप्तान और उपकप्तान के दावेदार आए सामने, अब ये दोनों दिग्गजों पर टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!