ईशान किशन (Ishan Kishan): श्रीलंका और इंडिया (SL vs IND) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज में श्रीलंका ने भारत को 2-0 से हराया। जिसके चलते टीम इंडिया को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में टीम इंडिया की बल्लेबाजी एक दम फ्लॉप रही है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ सीरीज खेलनी है।
जिसके लिए बांग्लादेश को भारत का दौरा करना है। लेकिन बांग्लादेश सीरीज से पहले एक बड़ी खबर सामने आ आई और बांग्लादेश सीरीज से पहले एक 27 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी डिप्रेशन का शिकार हो गया है। जिसके चलते अब करीब 2 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गया है।
इस खिलाड़ी ने लिया ब्रेक
बता दें कि, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद सैफुद्दीन ने डिप्रेशन के चलते क्रिकेट से 2 महीने का ब्रेक लिया है। सैफुद्दीन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को ई मेल के द्वारा इस बात की जानकारी दी। मोहम्मद सैफुद्दीन को अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका नहीं मिला था।
जिसके चलते वह डिप्रेशन में चले गए। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद मोहम्मद सैफुद्दीन ने खुलासा किया है। जबकि इसके अलावा बोर्ड ने उन्हें कनाडा में खेले खेले जा रहे ग्लोबल टी20 लीग में हिस्सा नहीं लेने दिया गया। जिसके चलते सैफुद्दीन डिप्रेशन में चले गए। बता दें कि, टीम इंडिया के विककेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने भी मेंटल थकान के चलते बीसीसीआई से कुछ दिनों के ब्रेक लिया था।
पाकिस्तान सीरीज से लिया नाम वापसी
बांग्लादेश के 27 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद सैफुद्दीन ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। बांग्लादेश को पाकिस्तान के दौरे पर जाना है। जहां दोनों टीमों के बीच 21 अगस्त से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।
जबकि इसके अलावा एक चार दिवसीय मुकाबला भी खेला जाना है। मोहम्मद सैफुद्दीन को बांग्लादेश ए टीम में शामिल किया गया है। लेकिन उन्होंने इस सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया है।
भारत से भी खेलनी है सीरीज
पाकिस्तान के बाद बांग्लादेश को भारत के दौरे पर जाना है। जहां भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जबकि इसके बाद 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है।
भारत के खिलाफ सीरीज से भी मोहम्मद सैफुद्दीन अपना नाम वापस ले सकते हैं। क्योंकि, उन्होंने 2 महीने से लंबे समय का ब्रेक लिया है। सैफुद्दीन ने बांग्लादेश के लिए 29 वनडे और 38 टी20 मुकाबले अबतक खेलें हैं।