IND VS AFG : टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में सुपर 8 में अपना पहला मुक़ाबला खेलने के लिए बारबाडोस के मैदान पर जमकर पसीना बहाते हुए नज़र आ रही है. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (IND VS AFG) का पहला सुपर 8 मुक़ाबला 20 जून को खेलना है. 20 जून को अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के खिलाफ मुक़ाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरने से पहले इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर लिया है.
भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ निरंजना नागार्जन ने किया संन्यास का ऐलान
35 वर्षीय भारतीय महिला तेज गेंदबाज़ निरंजना नागार्जन (Niranjana Nagarajan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है.
निरंजना नागार्जन (Niranjana Nagarajan) की बात करें तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए केवल 19 वर्ष की उम्र में डेब्यू किया था. निरंजना नागार्जन के इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे दिलचस्प बात यह रहीं कि उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में अपना डेब्यू मुक़ाबला इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था.
निरंजना नागार्जन के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े है शानदार
भारतीय महिला दिग्गज तेज गेंदबाज़ निरंजना नागार्जन ( Niranjana Nagarajan) ने साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. निरंजना नागार्जन के इंटरनेशनल क्रिकेट में किए गए प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 22 वनडे, 14 टी20 और 2 टेस्ट मैच खेले थे.
22 वनडे मुक़ाबले में निरंजना नागार्जन ने नाम 24, 14 टी20 मैच में 9 विकेट और 2 टेस्ट मैच में निरंजना नागार्जन ( Niranjana Nagarajan) के नाम 4 विकेट दर्ज़ थे. निरंजना नागार्जन के घरेलू क्रिकेट के करियर की बात करें तो उन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर में पहले रेलवे और उसके बाद तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व किया था.
निरंजना नागार्जन ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर किया संन्यास का ऐलान
भारतीय तेज गेंदबाज़ निरंजना नागार्जन ( Niranjana Nagarajan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि
“प्रोफेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी चीज है. इस खेल से मुझे एक विजन, महत्वाकांक्षा और जीवन में आगे देखते रहने का कारण मिला. 24 साल तक प्रोफेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने को लेकर आभारी हूँ और जब मैं पलटकर देखती हूं तो यह यात्रा बहुत खूबसूरत रही.”
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखते हुए कहा कि
” क्रिकेट ने मेरे साथ उदार तरीके से बर्ताव किया और इसका मैंने सपना नहीं देखा था. अब मैं करियर को समाप्त करने का फैसला कर रही हूं. यह खट्टा-मीठा फैसला है और यह कहने के लिए मुझे काफी साहस जुटाना पड़ा.”
बीते 8 साल से निरंजना नागार्जन को नहीं मिला था खेलने का मौका
35 वर्षीय दिग्गज महिला तेज गेंदबाज़ निरंजना नागार्जन (Niranjana Nagarajan) ने भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2016 में रांची के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेला था. टीम इंडिया (Team India) के लिए निरंजना नागार्जन ने अपना आखिरी मुक़ाबला केवल 27 वर्ष की उम्र में खेल लिया था.
यह भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप के बीच फैंस को लगा डबल झटका, एक साथ 2 दिग्गजों ने लिया संन्यास, अब कभी नहीं खेलेंगे