आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ही KKR टीम के ऊपर आई विपत्ति, शाहरुख खान के सबसे चहेते खिलाड़ी को लगी भयंकर चोट 1

आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction): आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) के पहले सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाडियों की लिस्ट जारी कर दी है और जल्द ही ऑक्शन भी होने वाला है लेकिन उसके पहले डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बड़ा झटका लग गया है. टीम के मालिक शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) के सबसे चहेते खिलाडी चोट के चलते बाहर हो गए है.

IPL Mega Auction से पहले केकेआर ने किया रसेल को रिटेन

आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले ही KKR टीम के ऊपर आई विपत्ति, शाहरुख खान के सबसे चहेते खिलाड़ी को लगी भयंकर चोट 2

Advertisment
Advertisment

आपको बता दें, कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टी 20 सीरीज के तीसरे मैच के दौरान आंद्रे रसेल चोटिल हो गए है. रसेल के बांये टखने में चोट में आयी है और वो कब तक फिट होंगे इसकी पूर्ण रूप से जानकारी नहीं मिल पायी है. रसेल का चोटों का पुराना इतिहास रहा है कि वो ज्यादातर मैचों में चोटिल ही रहते है. लेकिन मेगा ऑक्शन में केकेआर को रसेल के चोटिल होने से कोई भी मुश्किल नहीं आएगी क्योंकि उन्होंने रसेल को रिटेन किया हुआ है.

चोटिल रसेल बढ़ा सकते हैं केकेआर की मुश्किलें

कोलकाता की टीम को पिछले साल आईपीएल जिताने में रसेल ने अहम भूमिका निभाई थी. रसेल न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी केकेआर के लिए बड़े मैच विनर रहे है. रसेल की चोट गंभीर है लेकिन उनके आईपीएल के पहले फिट होने की सम्भावना जताई जा रही है. अगर रसेल आईपीएल शुरू होने के पहले फिट नहीं हो पाए तो केकेआर को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

केकेआर ने रसेल को मेगा ऑक्शन के पहले 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. यहीं नहीं केकेआर ने रसेल के साथ साथ 5 और खिलाडियों को भी रिटेन किया है. केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ में, वरुण चक्रवर्ती को 12 करोड़ में, सुनील नरेन 12 करोड़ में, रमनदीप सिंह को 4 करोड़ में और हर्षित राणा को भी 4 करोड़ में रिटेन किया है.

ऐसा रहा है आंद्रे रसेल का केकेआर के लिए प्रदर्शन

रसेल ने आईपीएल में केकेआर के लिए 120 मैच खेले हैं, जिनकी 101 परियों में लगभग 29 की औसत और 174.92 के स्ट्राइक रेट से 2426 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 11 पचासे लगाए है. वहीँ गेंदबाजी में उन्होंने केकेआर के लिए 105 परियों में 23.00 की औसत और लगभग 9 की इकॉनमी से 114 विकेट लिए है. यहीं कारण है कि चोटिल होने के बावजूद रसेल को केकेआर की टीम ने छोड़ा नहीं है.

Advertisment
Advertisment

Also Read: टीम इंडिया में पूरे हुए रोहित शर्मा के दिन, जय शाह ने खोजा तगड़ा रिप्लेसमेंट, बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में करेगा डेब्यू