बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम को लगा तगड़ा झटका, 2007 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने सीरीज से नाम लिया वापस 1

भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bngladesh): भारत और बांग्लादेश के बीच इसी साल सीरीज खेली जानी है और इसमें अभी लंबा समय बाकी है लेकिन इससे पहले ही एक खिलाड़ी ने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में श्रृंखला की शुरुआत से पहले ही खिलाड़ी का नाम वापस लेना सबसे बड़ा झटका है.

बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला खेली जानी है और इससे पहले ही खिलाड़ियों ने अपने नाम वापस लेने शुरू कर दिए हैं.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी ने अपना नाम लिया वापस

बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने इस दौरे से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है और इसकी पूरी संभावनाएं हैं कि वे भारत के खिलाफ खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. उनका सीरीज से पहले ही नाम वापस लेना बंगलादेशी टीम के लिए बड़ा झटका है.

शाकिब एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ अपना अनुभव टेस्ट सीरीज के दौरान इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन उन्होंने अब टीम इंडिया के खिलाफ खेलने का फैसला नहीं किया है. हसन फिलहाल टी-20 लीग में खेलना चाहते हैं और इसी वजह से भारत के दौरे पर नहीं आयेंगे.

शाकिब ने खुद की पुष्टि

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम को लगा तगड़ा झटका, 2007 में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी ने सीरीज से नाम लिया वापस 2

दरअसल, अमेरिका में 5 जुलाई से मेजर लीग क्रिकेट 2024 (MLC 2024) की शुरुआत हो रही है और इसमें हिस्सा लेने के लिए शाकिब 1 जुलाई को ही अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे. अब उन्होंने कहा है कि “मेरी कुछ अधिक योजनायें नहीं हैं और मेरे सामने दो टी-20 टूर्नामेंट हैं. इसमें पहले MLC और फिर कनाडा की ग्लोबल टी-20 लीग शामिल है. इन दो टूर्नामेंट में खेलने के बाद ही मैं आगे की योजना पर विचार करूँगा.

Advertisment
Advertisment

इंटरनेशनल क्रिकेट में मैं पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए अपनी योजना बना रहा हूँ. अब मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं आने वाले 3 से 4 सालों की योजना पर ध्यान दूं बल्कि मैं अब उस पड़ाव पर हूँ, जहाँ पर मैं आगे तीन या छः महीने की योजना बना सकता हूँ और फिलहाल मैं ऐसा ही कर रहा हूँ.”

जानें कब खेली जायेगी ये सीरीज

बता दें कि इस दौरे पर बंगलादेशी टीम को दो टेस्ट मैचों की सीरीज पहले खेलनी है. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 19 सितम्बर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें 27 सितम्बर से कानपुर में आमने-सामने होंगी.

अगर टी-20 सीरीज की बात करें तो इसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी और इसका पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला 9 अक्टूबर, जबकि अंतिम मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: रोते हुए हार्दिक पांड्या को अकेला छोड़ गईं नताशा, भारत लौटते ही होगा तलाक, दोनों नहीं चाहते एक दूसरे का साथ