राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबला असम के गुवाहाटी मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान को पहला झटका को जल्द ही लग गया था।
लेकिन बाद में आने वाले बल्लेबाजों ने कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले और रनगति को आगे बढ़ाया। राजस्थान ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और इन्होंने पावरप्ले में बहुत ही धीरे खेला और इसी वजह से इन्हें मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 182 रन
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबले में राजस्थान की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में आई और पहले ओवर की तीसरी गेंद में ही टीम को जायसवाल के रूप में पहला झटका लग गया। इसके बाद नीतीश राणा ने एक छोर संभालते हुए शानदार बल्लेबाजी की और अपना अर्धशतक पूरा किया।
नीतीश राणा ने इस मुकाबले में बैटिंग करते हुए 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली। राजस्थान ने इस मुकाबले में 9 विकेटों के नुकसान पर 182 रन बनाए। वहीं चेन्नई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए खलील अहमद, नूर अहमद और मथिसा पथिराना ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। जबकि अश्विन और जडेजा को 1-1 सफलताऐं मिलीं।
धीमी शुरुआत लेना पड़ा CSK को भारी
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबले में राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 183 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने बहुत ही धीमी शुरुआत की। पहले पावरप्ले में चेन्नई ने एक विकेट खोकर 42 रन बनाए। इसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाजी अच्छी पारी नहीं खेल पाया।
चेन्नई ने इस मुकाबले में 6 विकेटों ने नुकसान पर 176 रन बनाए और इस मुकाबले को 6 रन से हार गई। गायकवाड़ ने इस मैच में 44 गेदों में 63 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने 4 तो वहीं जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
गायकवाड़ का फैसला पड़ा CSK को भारी
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) मुकाबले में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इनकी टीम पिछले कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाई है और ऐसे में पहले गेंदबाजी का फैसला कुछ ठीक नहीं था। इसके अलावा लगातार तीसरे मुकाबले में इन्होंने डेवोन कॉनवे जैसे खतरनाक बल्लेबाज को बाहर बिठाया है।
इसे भी पढ़ें – फिक्स निकला RR vs CSK मैच, आकाश चोपड़ा ने पहले ही लीक कर दी मैच की स्क्रिप्ट