ब्रिस्बेन टेस्ट अगर हारा भारत, तब भी 'नो टेंशन', फिर इस तरह आसानी से WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती टीम इंडिया 1

WTC Final 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया से तीसरा टेस्ट मैच भी हारने के कगार पर पहुंच गई है, जिससे सभी फैंस काफी चिंता में हैं। चूंकि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से पहले ही दूसरा टेस्ट मैच हार चुकी है। लेकिन फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर टीम इंडिया यह मैच हार गई तब भी वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। तो आइए जानते हैं कि भारत किस तरह से 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल (2025 WTC Final) में अपनी जगह बना सकती है।

ब्रिस्बेन टेस्ट हार कर भी टीम इंडिया को नहीं होगा नुकसान

ind vs aus brisbane test

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है और इसमें टीम इंडिया की हार लगभग तय हो गई है। लेकिन अगर भारतीय टीम यह मैच हार भी गई तब भी वह डब्ल्यूटीसी 2025 फाइनल (WTC 2025 Final) में पहुंच सकती है। हालांकि यह मैच हारने के बाद उसके लिए थोड़ी और मुसीबतें बढ़ जाएंगी। लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल खेलते दिखाई दे सकती है।

तीसरा टेस्ट हारकर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC Final 2025) के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।

भारत को जीतने होंगे दोनों मैच

तीसरा टेस्ट मैच हारने के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अंतिम दोनों मैचों को जीतना होगा। लेकिन अगर वह एक मैच जीतती है और एक ड्रा हो जाता है तो इस हाल में उसे दूसरे टीमों पर निर्भर होना होगा। एक जीत और एक ड्रा की सिचुएशन में भारत को उम्मीद करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज में श्रीलंका 1-1 या 1-0 से जीत दर्ज करे। हालांकि अगर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ अंतिम दो में से एक और मैच जीत लिया तो भारत के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

बढ़ जाएगी भारत की टेंशन

मालूम हो कि अगर ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम दो में से एक मैच और जीत लिया तो भारत को उम्मीद करनी होगी कि पाकिस्तान में साउथ अफ्रीका को 2-0 से हरा दे या फिर श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हरा दे। हालांकि यह दोनों हो पाना काफी कठिन है। चूंकि अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमें इस समय लय में हैं।

WTC 2025 Points Table

wtc final 2025 points table

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,4,4,4…. इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउले का आया था तूफ़ान, पूरे पाकिस्तान को उड़ाते हुए खेल गए 267 रन की विस्फोटक पारी