Champions Trophy

Champions Trophy: आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए अब बहुत कम समय है। टूर्नामेंट को शुरु होने में केवल 16 दिन का समय बचा है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई में दुबई के मैदान पर उतरेगी।

लेकिन बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में मिली करारी हार के बाद रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे। इसके बावजूद मैनेजमेंट ने रोहित को ही टीम का कप्तान बनाया है और उम्मीद है कि आगे भी रोहित ही टीम के कप्तान बने रहेंगे। अगर टीम चैंपियंस ट्रॉफी हारती है तो उसके बाद भी इतने समय तक रोहित टीम के कप्तान बने रहेंगे।

Rohit Sharma की कप्तानी पर उठ रहे सवाल

Rohit Sharma

बता दें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों अपने करियर के सबसे मुश्किल दिनो से गुजर रहे हैं। इन रोहित के प्रदर्शन के साथ ही उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे है।
बता दें पिछले साल के अंत में हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली करारी हार के बाद से रोहित को उनके प्रदर्शन और खराब कप्तानी के लिए ट्रोल किया जाने लगा। इससे भी पहले भी भारतीय टीम को अपने ही घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

जानिए कब तक कप्तान बने रहेंगे Rohit Sharma

बता दें अगर टीम इंडिया (Team India) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में हारती है, उसके बाद भी रोहित शर्मा टीम के कप्तान बने रहेंगे। बता दें अगला बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप 2027 में होने वाला है। उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित तब तक टीम के कप्तान बने रहेंगे।
उनकी कप्तानी में टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बनी है। इसके अलावा रोहित की कप्तानी में टीम ने वनडे वर्ल्ड 2023 भी खेला था जिसमें भारतीय टीम बिना पराजित हुए फाइनल में पहुंची थी, हालांकि टीम को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद मैनेजमेंट आगे भी वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक रोहित को ही टीम का कप्तान बने रहने देगी।

Champions Trophy में भारत के मुकाबले

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। जिसमें भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलने वाले हैं। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ, दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ तो वहीं तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेला जाना है। इसके बाद 4 और 5 फरवरी को टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इसका फाइनल 9 फरवरी को होना है।