Team India

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत ने अपनी जीत से आगाज किया है, टीम ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी। अब भारत को अपना अगला महामुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलना है। यह मुकाबला केवल IND vs PAK के कारण ही नहीं बल्कि भारत के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।

भले ही भारत ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है, लेकिन टीम की नजरें सेमीफाइनल पर टिकी हैं। तो आज हम यहां आपको बताने वाले हैं कि अगर टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान से मैच हार भी जाती है तो वह किस समीकरण से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है Team India

Team India

ग्रुप ए के दो मुकाबले मुकम्मल हो चुके हैं, जिनमें भारत और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने मैच में बाजी मारी। भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया तो वहीं न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हराकर मैच को अपने पाले में किया।

इसके साथ ही न्यूजीलैंड प्वाइंट्स टेबल में सबसे शीर्ष पर है वहीं भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दोनों टीमों ने अपने एक-एक मैच जीतकर अपने खाते में 2 प्वाइंट जोड़ लिए हैं। लेकिन न्यूजीलैंड अपने अच्छे रनरेट के कारण शीर्ष पर है।

Points Table

इस समीकरण से सेमीफाइनल में होगी Team India की एंट्री!

अगर टीम इंडिया (Team India) को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसकी डगर बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं होगी। भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने के समीकरणों पर बात की जाए तो उन्हें लीग स्टेज के अपने मैच में जीत दर्ज करना होगा। भारत को अभी 2 मैच खेलना है पहला 23 फरवरी को पाकिस्तान के साथ वहीं दूसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के साथ।

हालांकि अगर भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ अपना अगला मुकाबला हार जाती है तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है, लेकिन इस दशा में उन्हें अपने नेट रनरेट पर ध्यान रखना होगा। अगर टीम में अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज करती है तो भारत सेमीफाइनल में पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता है।

ये टीमें करेंगे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टूर्नामेंट में टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है। जिसमें पहले ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश है तो वहीं दूसरे ग्रुप में साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं।

दोनों ग्रुप की टीमों को अपने ग्रुप के सदस्यों से 1-1 मैच खेलना है। इस प्रकार सभी टीमें लीग स्टेज में 3-3 मैच खेलेंगी और दोनों ही ग्रुप के शीर्ष की 2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में इस टीम के साथ हो सकता भारत का सेमीफाइनल, हमेशा टीम इंडिया को देती ICC इवेंट में पटखनी