Even if this Indian batsman gets out on zero in 10 consecutive matches, he would still get a chance in the 11th match.

(भारतीय बल्लेबाज): भारतीय टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल काम है और जगह मिल जाने पर भी लम्बे समय तक टिक पाना काफी मुश्किल काम है. उसके लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना पड़ता है तब जाकर कहीं किसी खिलाड़ी की जगह सुनिश्चित हो पाती है लेकिन कुछ मैच ख़राब जाने पर उस खिलाड़ी को टीम से ड्राप कर दिया जाता है.

हालांकि, कुछ खिलाड़ी ऐसे होते है जिनको लगातार ख़राब प्रदर्शन के बाद भी टीम में मौका मिलता है और उनकी जगह पर भी कोई सवाल नहीं उठते है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी जो लगातार 10 पारियों में जीरो पर भी आउट हो जाए तब भी उसकी टीम में जगह बानी रहती है.

केएल राहुल को फ्लॉप होने के बाद भी मिल रहे हैं मौके

10 मैचों में लगातार जीरो पर भी OUT हो जाए ये भारतीय बल्लेबाज, तब भी 11वें मैच में मिल जाता मौका 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल है. केएल राहुल लगभग एक दशक से टीम इंडिया में खेल रहे है लेकिन अभी वो मेरिट के आधार पर अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए है. अभी भी उनको उन के टैलेंट के नाम पर खिलाया जा रहा है.

वो अपने टैलेंट को प्रदर्शन में तब्दील करने में सफल नहीं हो पाए है. वो बीच बीच में कोई एक पारी खेलकर अपने टैलेंट की झलक दिखा देते है लेकिन उसके बाद फिर वही लगातार ख़राब प्रदर्शन जारी हो जाता है.

कप्तान का भरोसा राहुल पर बरक़रार

आपको बता दें, कि इसके बाद भी कप्तान रोहित शर्मा का भरोसा उन के ऊपर बरक़रार है. जब से उन्हें डेब्यू किया है तब से लेकर अभी तक सिर्फ टीम इंडिया के कप्तान ही बदले हैं, लेकिन कप्तानों और टीम मैनेजमेंट का भरोसा केएल राहुल के ऊपर अभी भी बरक़रार है. किसी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को टीम में जगह पक्की करने में इतना समय नहीं लगता है जितना संघर्ष केएल राहुल को करना पड़ रहा है.

टीम इंडिया को फरवरी और मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है. जिसमें टीम मैनेजमेंट और कप्तान का भरोसा केएल राहुल पर पूरी तरह से कायम है और इंग्लैंड के खिलाफ टीम अभी वनडे सीरीज खेल रही है जिसमें भी राहुल को मौका दिया जा रहा है. हालाँकि वो कुछ अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पा रहे है लेकिन उसके बाद भी कप्तान लगातार उनपर भरोसा जता रहे है.

ख़राब रहा है राहुल का प्रदर्शन

वहीँ अगर राहुल के पिछले कुछ वनडे मैचों में प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने पिछले 5 मैचों में 13 की औसत से 64 रन बनाये है. वहीँ पिछले 3 वनडे मैचों में तो वो सिर्फ एक बार दहाई का आकंड़ा छू सकें हैं.

Also Read: अहमदाबाद ODI खेलकर ही संन्यास का ऐलान कर सकता हैं ये सीनियर भारतीय खिलाड़ी, देश को जिताए कई यादगार मैच