Even India's enemy country has announced the squad for Champions Trophy 2025, one dangerous player in the team

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): चैंपियंस ट्रॉफी जैसे जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे टीम अपने स्क्वॉड का ऐलान करती जा रही है। इसी क्रम में एक और टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस देश ने कई बार भारतीय टीम और उसके फैंस का दिल तोड़ है और एक बार फिर से उस देश ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी खतरनाक टीम का ऐलान कर दिया है।

मिचेल सैंटनर करेंगे Champions Trophy 2025 में न्यूजीलैंड की कप्तानी

भारत के दुश्मन देश तक ने कर दिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड का ऐलान, दल में एक से एक खतरनाक खिलाड़ी  1

दरअसल ये टीम कोई और नहीं बल्कि न्यूजीलैंड को है। न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम के ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी टीम में युवा और अनुभव का मिश्रण रखा है। हालांकि ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट होगा जब केन विलियमसन न्यूजीलैंड की टीम की अगुवाई नहीं कर रहे होंगे।

उनकी जगह पर इस बार स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर कप्तानी करते हुए दिखेंगे। उन्हें कुछ समय पहले ही न्यूजीलैंड का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में टीम ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में हराया था और अब वनडे सीरीज में भी 2–0 की बढ़त बनाई है।

केन विलियमसन की हुई टीम में वापसी 

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में केन विलियमसन की भी वापसी हो रही है। विलियमसन ने कुछ समय पहले ही न्यूजीलन्स की तरफ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया था जिसके बाद वो जरूरी टूर्नामेंट और सीरीज में सिर्फ खेलते हुए नजर आएंगे।

विलियमसन का आईसीसी टूर्नामेंट में बतौर कप्तान और बल्लेबाज के रूप में रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उनकी कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराकर टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था और दो बार उनकी कप्तानी में फाइनल में पहुंची थी के फाइनल जीतने में सफल नहीं हुई थी।

न्यूजीलैंड की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। उनके मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान में खेलने है जबकि भारत के खिलाफ मैच दुबई में खेला जाएगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड टीम–

मिचेल सेंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, बेन सियर्स, विल ओ’रुर्के।

Also Readचैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कटा मोहम्मद सिराज का पत्ता, कप्तान रोहित शर्मा ने खोज लिया उनसे भी बेहतरीन विकल्प