Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) अब ट्रांजिशन के दौरे से गुजर रही है। यह साल टीम इडिया के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। एक ओर जहां भारतीय टीम (Team India) ने लंबे इंतजार के बाद चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की तो वहीं दूसरी ओर टीम में संन्यास की लाइन लग गई। एक के बाद एक कई महान खिलाड़ियों ने अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया।
जिसने फैंस को बेहद आहत किया। बता दें कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से भारतीय टीम (Team India) के हेड कोच बने हैं तब से भारत के 4 दिग्गज और अहम खिलाड़ियों ने टीम को अलविदा कह दिया है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में उन्हीं 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं-
गंभीर के कोच बनने के बाद इन 4 महान खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान
रविचंद्रन अश्विन
गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद सबसे पहले जिस खिलाड़ी ने संन्यास लिया वह हैं स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)। अश्विन ने पिछले साल दिसंबर में अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अश्विन का ऐसा करना फैंस के लिए काफी हैरान करने वाला था क्योंकि उन्होंने बीच सीरीज में अपने संन्यास की घोषणा की थी।
दरअसल, पिछले साल भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी जहां पर अश्विन ने यह फैसला लिया। अश्विन 106 टेस्ट मैच 537 विकेट लेने में सफल रहे।
रोहित शर्मा
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बाद टेस्ट टीम से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिटायरमेंट आया। रोहित ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से ठीक पहले 7 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित अचानक लिया गया यह फैसला फैंस को आहत करने वाला था। फैंस को बिलकुल भी यह अंदाजा नहीं था कि रोहित अभी ऐसा कोई कदम उठा सकते हैं क्योंंकि, रोहित ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में उनके संन्यास की खबरों पर विराम लगाया था। उसके बाद यह उनका यह फैसला फैंस को हजम नही हो पा रहा था। रोहित ने अपने टेस्ट करियर में कुल 67 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 4301 रन बनाए हैं।
विराट कोहली
रोहित के बाद अगला नंबर विराट कोहली था। अभी फैंस रोहित के संन्यास के सदमें उभर भी नहीं पाए थे कि तब विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी ने टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि अब वह कभी भी टेस्ट की सफेद जर्सी में नजर नहीं आएंगे।
इन दोनो खिलाड़ियों के संन्यास के बाद खबर आने लगी कि शायद बीसीसीआई और कोच के दबाव में आकर दिग्गजों ने यह फैसला लिया। क्योंकि, उस समय रिपोर्ट्स आ रही थी कोच अब टीम के सीनियर खिलाड़ियो को दरकिनार कर युवाओं का रूख कर रही है जिस कारण सीनियर प्लेयर ड्रॉप किए जा सकते थे। कोहली ने 123 टेस्ट मैचों में अपनी सेवा दी जिसमें उन्होंने 9230 बनाए।
चेतेश्वर पुजारा
अब इस सूची में अगला और अंतिम नाम टेस्ट के महान खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का है। चेतेश्वर पुजारा ने आज सुबह टेस्ट क्रिकेट से अपने सन्यास का ऐलान कर दिया। आज की सुबह फैंस के लिए बेहद दुखदयी है क्योंकि आज उनके हीरो चेतेश्वर पुजारा ने अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है।
बता दें पुजारा लंबे वक्त से टीम इडिया से बाहर चल रहे हैं वह आखिरी बार 2023 WTC 2023 फाइनल में खेलते दिखाई दिए थे। इसके बाद पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और अब उनकी टीम में वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिख रही थी जिस कारण उन्होंने यह फैसला उठाया। पुजारा ने 103 टेस्ट मैच खेले इस दौरान उन्होंने 7195 रन ठोके।
FAQs