Ever since Gautam Gambhir became the coach, the bat of these two players has stopped speaking, earlier they were hitting him with a flurry of fours and sixes.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): टीम इंडिया साल 2024 में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के अंत में टी20 वर्ल्ड कप जीती थी तो ऐसा लग रहा था कि अब आईसीसी ट्रॉफीज का सुखा नहीं रहने वाला है।

उसके बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के कोच बनने के बाद से लग रहा था कि जैसे गंभीर ने टीम इंडिया के लिए बतौर बल्लेबाज फाइनल में बल्लेबाजी की थी उसी तरह से वो टीम इंडिया की फाइनल की दिक्कत को दूर कर सकते है। लेकिन जब से वो कोच बने हैं तब से टीम इंडिया का बेडग़र्क हो गया है। कई खिलाड़ी जो शानदार फॉर्म में चल रहे थे वो गंभीर के आने के बाद रन बनाने के लिए तरस रहे है।

मीडिया खबरों की मानें, तो कोच गौतम गंभीर और सीनियर खिलाड़ियों के बीच आपस में जोड़ी अच्छी नहीं बन रही है जिसकी वजह से ड्रेसिंग रूम में आपस में खींचतान चल रही है। इस वजह से खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है।

गौतम गंभीर जब टीम इंडिया के कोच बने थे तो लग रहा था कि अब टीम इंडिया केवल जीतती हो रहेगी लेकिन हो उसका उल्टा रहा है जा बसे वो कोच बने है तब से टीम इंडिया को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वो कौन से खिलाड़ी हैं जिनका बल्ला अब रन नहीं बना पा रहा है।

Gautam Gambhir की कोचिंग में फ्लॉप हुआ इन दो दिग्गजों का करियर 

जब से कोच बने गौतम गंभीर, इन 2 खिलाड़ियों का बल्ला बोलना हो चूका बंद, उसे पहले चौके-छक्कों की लगा रगे थे झड़ी 1

रोहित शर्मा– टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कुछ महीने पहले तक शानदार फॉर्म में चल रहे थे और गौतम गंभीर के साथ उनके संबंध भी अच्छे थे तो ऐसा लग रहा था कि इन दोनों की जोड़ी बहुत कमाल दिखाएगी, लेकिन गौतम के कोच बनने के बाद रोहित एक एक रन को तरस रहे है। जिसकी वजह से उन्होंने सिडनी में हुए टेस्ट मैच में अपने आप को उस मैच से ऑप्ट आउट कर लिया था।

रोहित शर्मा ने टेस्ट मैच में जब से होम सीजन की शुरुआत हुई है तब से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक उन्होंने 8 मैचों की 15 पारियों में 11 की औसत से 164 रन बनाए है। जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।

विराट कोहली– विराट कोहली के लिए साल 2024 काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मैच विनिंग अर्धशतक मारा था। उसके बाद होम सीजन में भी कुछ अच्छी पारियों खेली थी लेकिन उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया दौरे में वो सिर्फ 1 शतक को छोड़कर पूरी सीरीज में रन बनाने के लिए तरस रहे थे। गंभीर के आने के पहले विराट का बल्ला रन बना रहा था लेकिन अब कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज का बल्ला भी शांत हो गया है।

Also Read: रवि शास्त्री की कोचिंग में शतक पर शतक लगाता था ये बल्लेबाज, गंभीर के राज में बल्ले को लग गया जंग