7 Hundred In Test Against Team India: मौजूदा समय में जब भी टीम इंडिया के सबसे बड़े दुश्मन बल्लेबाज की बात होती है तो इसमें सबसे आगे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ट्रैविस हेड का नाम सबसे ऊपर आता है। हेड ने भारत को पिछले कुछ सालों में गहरे जख्म दिए हैं, जिसे टीम के साथ-साथ भारतीय फैंस भी लंबे समय तक याद रखेंगे।
ट्रैविस हेड के कारण ही भारत 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के ख़िताब को जीतने से चूक गया। हालांकि, एक बल्लेबाज ऐसा भी था, जिसे हेड से भी ज्यादा टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेलना रास आता था।
ट्रैविस हेड से भी ज्यादा टीम इंडिया (Team India) के लिए खतरनाक था यह बल्लेबाज

आप में से काफी सारे लोग सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा बल्लेबाज है, जो टीम इंडिया (Team India) के लिए ट्रैविस हेड से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता था। तो हम बता दें कि यहां पर वेस्टइंडीज के दिग्गज एवर्टन वीक्स की बात हो रही है, जो अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी बल्लेबाजी के आंकड़ों की चर्चा आज भी होती है।
छोटे कद के एवर्टन वीक्स की पहचान आक्रामक बल्लेबाज के रूप में थी, जो अपने अटैकिंग शॉट के लिए जाने जाते थे। वीक्स ने अपना टेस्ट डेब्यू 1947-48 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था लेकिन फिर उन्हें जल्द ही ड्रॉप कर दिया गया था। वीक्स का डेब्यू टेस्ट कुछ खास नहीं रहा था लेकिन जब वो ड्रॉप होकर वापस आए तो उन्होंने 141 रन की पारी खेलकर अपने चयन को सही साबित कर दिया और फिर अपने 10 साल के करियर में कई जबरदस्त पारियां खेली और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया, जो अभी तक कायम है।
टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ एवर्टन वीक्स का बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन
एवर्टन वीक्स ने अपने करियर के दौरान कुल 5 टीमों के खिलाफ खेला लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा टीम इंडिया (Team India) के विरुद्ध खेलना पसंद आया। यह बात खुद उनके आंकड़े बयां करते हैं। दाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ अपने करियर के दौरान 10 टेस्ट खेले और15 पारियों में 106.78 की औसत से 1495 रन बनाए। इस दौरान वीक्स के बल्ले से 7 शतक और 4 अर्धशतक देखने को मिले। इन 7 शतक में से 4 लगातार तीन टेस्ट में आए थे।
इन आंकड़ों से साफ़ पता चलता है कि एवर्टन वीक्स को टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ खेलना काफी रास आता था। अन्य टीमों के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 65 या इससे कम का ही लेकिन भारत के खिलाफ यह 100 से भी ज्याद का है।
लगातार टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड है एवर्टन वीक्स के नाम
एवर्टन वीक्स के करियर की बात करें तो उन्होंने 48 टेस्ट में 58.61 की औसत से 4455 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 19 अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान वीक्स के नाम लगातार पारियों में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी है। वीक्स ने 5 लगातार पारियों में शतक जड़े थे। उन्होंने पहला शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था और फिर अगले चार शतक भारत दौरे पर लगाए थे। इस दौरान उन्होंने 141, 128, 194, 162 और 101 रनों की पारियां खेली थी। उनका लगातार 5 पारियों में शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी तक कायम है।