Rajat Patidar and Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा मैच अब समाप्त हो चुका है। इस मैच को रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की कप्तानी वाली आरसीबी (RCB) ने 11 रनों से जीत लिया है।
आरसीबी की यह इस सीजन की छठी जीत है। वहीं अपने घर पर पहली जीत है। इस वजह से इसके कप्तान काफी खुश हैं और उन्होंने ख़ुशी-खुशी में काफी कुछ बोल दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।
Rajat Patidar ने कही ये बात
इस सीजन का अपना पहला होम मैच जीतने के बाद रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा यह एक बहुत ज़रूरी जीत थी। आज विकेट अलग था और 10वें ओवर के बाद सारा श्रेय गेंदबाज़ों को जाता है। जिस तरह से उन्होंने हिम्मत दिखाई वह ज़बरदस्त था। शुरुआत में आरआर ने शानदार बल्लेबाज़ी की, इसका श्रेय उन्हें भी जाता है।
हम विकेट की तलाश में थे, जब आपको विकेट मिलते हैं तभी आप रन रोक सकते हैं। मैं हमेशा अपनी सहज प्रवृत्ति पर भरोसा करता हूँ लेकिन हमारे पास बेहतरीन लीडर्स की टीम है और उनके इनपुट बहुत काम आते हैं।
विराट को किया नजरअंदाज
रजत पाटीदार ने इस दौरान अपने गेंदबाजों की भरपूर तारीफ की। लेकिन इस मैच में आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के बारे में कुछ नहीं कहा। कोहली ने इस मैच में 70 रन बनाए और उनकी पारी की बदौलत ही यह टीम 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच जोश हेजलवुड रहे, जिन्होंने चार सफलताएं अर्जित की।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
आरसीबी और आरआर के बीच हुए मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 205-5 रन बनाए। इस दौरान विराट कोहली ने सबसे अधिक 70 रन की पारी खेली। उन्होंने इस बीच 8 चौके और 2 छक्के जड़े। आरआर की ओर से संदीप शर्मा दो विकेट लेने में कामयाब रहे।
206 रनों के एक बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत काफी अच्छी रही। मगर बीच के ओवर्स में बल्लेबाजों ने उस हिसाब का प्रदर्शन नहीं किया, जिस वजह से अंत में यह टीम 194-9 रन ही बना सकी और 11 रनों से मुकाबला गंवा दिया। आरआर की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। वहीं आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लिए।