Champions Trophy: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का खिताब 12 साल अपने नाम किया है। जिसके लिए पूरी भारतीय टीम ने अपनी जी जान लगा दी थी। उसके बाद कहीं जाकर भारत को यह खिताब जीतने का मौका मिला है।
इस टूर्नामेंट में सबके प्रदर्शन के बारे में बात हुई सबके प्रयासों को सराहा गया लेकिन भारतीय टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसके शानदार प्रयासों के बाद भी उसे किसी भी प्रकार का श्रेय नहीं दिया गया।
रोहित-कोहली-चक्रवर्ती को मिल रही सराहना
भारतीय टीम ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। जिसमें भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और वरुण चक्रवर्ती इन सभी खिलाड़ियों ने टीम को चैंपियन बनाने में अपना योगदान दिया।
रोहित ने पूरे टूर्नामेंट में टीम को एक अच्छी शुरुआत दिया। वहीं विराट कोहली का शतकीय पारी वहीं वरुण ने भी केवल 3 मैचो में विपक्षी टीमों के 9 विकेट चटकाए। लेकिन इन खिलाड़ियों के अलावा एक और खिलाड़ी है जिसने टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है।
राहुल को नहीं मिल रहा श्रेय
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने इस चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में काफी शानदार प्रदर्शन किया लेकिन उसके बाद भी उनके बारे में कोई बात नहीं कर रहा है। राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में मैच को बतौर फिनिशर खत्म किया। हर मीडिया चैनल, अखबार, वेबसाइड पर रोहित, कोहली, चक्रवर्ती, शमी सबकी बात हो रही है लेकिन कोई राहुल के बारे में कुछ भी नहीं कह रहा।
राहुल ने खेली सराहनीय पारी
केएल राहुल (KL Rahul) ने चैंपियंस ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया। राहुल ने नंबर 6 पर बल्लेबाजी करके राहुल ने हर मैच में भारत के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े हैं। जोकि भारत की जीत कारण बने। उन्होंने अपनी हर इनिंग में बेहद सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए मैच को एक बेहतर परिणाम तक पहुंचाया। उन्होंने 4 मैच में 41, 23, 42 और 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें वह 3 बार नाबाद रहे।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका, BCCI ने नीता अंबानी के स्टार खिलाड़ी पर लगाया बैन