सब सोच रहे IPL 2025 के ऑक्शन में 50 करोड़ में बिकेगा ये खिलाड़ी, लेकिन सच्चाई में हो जायेगा अनसोल्ड, 100 रूपये में नहीं खरीदेगा कोई 1

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) मेगा ऑक्शन का आयोजन करने वाला है. ऐसे में इस बार कई दिग्गज खिलाड़ी भी नीलामी का हिस्सा होंगे और कुछ प्लेयर्स महंगे बिकने वाले हैं जबकि कुछ खिलाड़ियों अनसोल्ड रह सकते हैं.

दरअसल, हमें आईपीएल में कई बार ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं, जब किसी प्लेयर को लेकर उम्मीद होती है लेकिन उसके लिए कोई भी नीलामी में बोली नहीं लगाता है. इस कड़ी में कई दिग्गज खिलाड़ियों के नाम हैं, जिसमें युवराज सिंह, सुरेश रैना और क्रिस गेल जैसे धुरंधर शामिल हैं.

Advertisment
Advertisment

ये खिलाड़ी रह सकता है अनसोल्ड

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल की नीलामी में अनसोल्ड रह सकते हैं.

हालाँकि, उनको लेकर ऐसा दावा किया जाता है कि अगर वे ऑक्शन में आये तो काफी महंगे बिकने वाले हैं लेकिन हो सकता है कि ऐसा कुछ न हो. इसका मुख्य कारण रोहित की बढ़ती उम्र है और इसी वजह से युवराज, रैना और गेल जैसे प्लेयर्स पर किसी भी फ्रैंचाइजी ने दांव नहीं लगाया था. अब कुछ ऐसा ही रोहित के साथ भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन में हो सकता है.

मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

सब सोच रहे IPL 2025 के ऑक्शन में 50 करोड़ में बिकेगा ये खिलाड़ी, लेकिन सच्चाई में हो जायेगा अनसोल्ड, 100 रूपये में नहीं खरीदेगा कोई 2

अगर रोहित की बात करें तो वे साल 2011 से मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं और वे 2013 में टीम के कप्तान भी बने थे. इसके बाद उन्होंने टीम को 5 बार चैंपियन बनाया लेकिन आईपीएल 2024 से ठीक पहले उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था.

Advertisment
Advertisment

रोहित के स्थान पर दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान नियुक्त किया था. इस फैसले के बाद से ही रोहित फ्रैंचाइजी के इस फैसले से काफी नाराज थे और उनकी नाराजगी मैदान पर भी दिखाई दी थी. यही वो कारण हैं जिसकी वजह से शर्मा आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन में जाने का फैसला कर सकते हैं.

आईपीएल 2024 में रोहित का प्रदर्शन

बता दें कि रोहित की बढ़ती उम्र ही नहीं बल्कि उनका फॉर्म भी आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा है. पिछले कुछ सीजन से वे बल्लेबाज के तौर पर आईपीएल में फेल रहे हैं और इस वजह से भी वे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड रह सकते हैं.

37 वर्षीय रोहित ने आईपीएल 2024 में कुल 14 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 417 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक निकला. रोहित टूर्नामेंट के शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन दूसरे हॉफ में वे बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…… 52 छक्के, 11 चौके, भारत के नए युवराज सिंह की तालाश हुई पूरी, Maharaja T20 लीग में ठोक डाले 507 रन