चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सीनियर खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) को चेन्नई की मैनेजमेंट के द्वारा ऋतुराज गायकवाड़ की गैरहाजिरी में टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। लेकिन इनके आने के बाद भी चेन्नई की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। चेन्नई की टीम को लगातार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
इस सीजन चेन्नई की टीम ने कुल 9 मुकाबले खेले हैं और इसमें से 4 मैचों में कप्तानी एमएस धोनी (MS Dhoni) कर चुके हैं और आगामी मैचों में भी यही कप्तानी का भार उठाए हुए दिखाई देंगे। हैदराबाद के मैदान में जब धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम को 5 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा तो इन्हें चेन्नई के सीईओ काशी विश्वनाथन का गुस्सा झेलना पड़ा और पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
MS Dhoni ही CSK के सीईओ के गुस्से के शिकार

चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन को उनके शांत स्वभाव की वजह से सराहा जाता है और ये जब अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में आते हैं तो आराम से मैच को इन्जॉय करते हैं और टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात करते हैं और चले जाते हैं। लेकिन जब चेपॉक के मैदान में टीम को लगातार चौथी और सीजन की सातवीं हार मिली तो ये अपने गुस्से को कंट्रोल करना भूल गए और इन्होंने टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के ऊपर अपना गुस्सा दिखाया।
Dhoni Kasi visvnathan pic.twitter.com/k9wBY3lVE2
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 25, 2025
मैच समाप्त होने के बाद जब एमएस धोनी (MS Dhoni) इनसे मिले तो इन्होंने धोनी को गले लगाया और ये धोनी को कुछ बता रहे थे। इनके बताने के रवैये से लग रहा था कि, ये धोनी के फैसलों से खुश नहीं हैं। धोनी और इनकी बातचीत का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
आईपीएल 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के दरमियान चेन्नई के चेपॉक मैदान में खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने इस मुकाबले में 19.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए।
इस लक्ष्य जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मगर आने वाले बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को सीजन की तीसरी जीत 5 विकेटों से दिलाई। यह हैदराबाद की चेन्नई के खिलाफ चेपॉक के मैदान में पहली जीत है।
इसे भी पढ़ें – Rashid Khan के भाई ने Purple Cap में लगाई लंबी छलांग, तो 4 विकेट लेने वाले Harshal Patel का बैड लक, यहाँ देखें टॉप 50 लिस्ट