क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो दुनिया के हर कोने में पसंद किया जाता है. न सिर्फ भारत बल्कि कई जगहों पर इसका क्रेज काफी ज्यादा है. नामिबिया में भी क्रिकेट को लेकर काफी क्रेज हैं. अब वहां की टीम फाफ डू प्लेसिस की अगुवाई में खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी. फाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबलों में नामीबिया के टीम की कमान संभालेंगे.
इस क्वालीफायर मुकाबलों में टीम को कई मुकाबले खेलने हैं, और इन सभी की कमान फाफ डू प्लेसिस के हाथों में ही रहने वाली है.
फाफ बने नामीबिया के कप्तान
अगर फाफ डू प्लेसिस से आप दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस को समझ रहे हैं तो ज़रा ठहर जाएं. ये वो फाफ नहीं जिन्हें आप समझ रहे हैं. बल्कि ये उन्हीं के हमनाम खिलाड़ी है. 17 साल का ये खिलाड़ी नामीबिया की टीम की कमान संभालने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये खिलाड़ी नामीबिया अंडर-19 टीम के लिए पहले भी मुकाबला खेल चुका है. फाफ डू प्लेसिस ने साल 2024 में कुल तीन मुकाबले खेले थे. वहीं अब इस युवा खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है.
किस-किस से होगा मुकाबला?
17 साल के फाफ 28 मार्च से कप्तानी का मोर्चा संभालेंगे. 28 मार्च को नामीबिया को नाइजीरिया से अपना पहला मुकाबला खेलना है. वहीं इसके बाद टीम को कई और अहम मुकाबले खेलने हैं. नामीबिया की टीम को केन्या, सेरा लिओन, तंजानिया और युगांडा से मुकाबला खेलना है. बता दें क्वालीफायर्स के ये मुकाबले नाइजीरिया की जमीन पर खेले जाएंगे. इन देशों में से जो भी टीम मुकाबला जीतेगी वो आने वाले 2026 अंडर-19 वर्ल्ड कप में अफ्रीकन कॉन्टिनेंट का प्रतिनिधित्व करेगी.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पिछला मुकाबला
वहीं आपको बता दें 2026 का अंडर-19 वर्ल्ड कप मुकाबला जिम्बावे के साथ नामीबिया होस्ट करेगा. वहीं अगर पिछले वर्ल्ड कप की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम ने कप अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत को हरा कर खिताब अपने नाम किया था. वहीं सेमीफाइनल के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी.
ये भी पढ़ें : बाबर-रिजवान जैसे टुक-टुक बल्लेबाज को CSK ने टीम में किया शामिल, लेकिन अब खरीदकर पछता रहे धोनी