Faf du Plessis: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने इंटरनेशनल लेवल को काफी वर्ष पहले अलविदा कह दिया है लेकिन हाल के समय तक फाफ डु प्लेसिस दुनिया भर में जारी अलग- अलग फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए नजर आ रहे है.
इसी बीच हम आज आपको फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) के इंटरनेशनल करियर के दौरान खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें साउथ अफ्रीकी बैटर फाफ डु प्लेसिस ने 185 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.
फाफ डु प्लेसिस ने साल 2016 में खेली थी 185 रनों की पारी
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ हुए वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में 141 गेंदों पर 185 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी इस 185 रनों की पारी में फाफ डु प्लेसिस ने 16 चौके और 3 छक्के की मदद से श्रीलंका के गेंदबाजों के मैदान के चारों खूब शॉट लगाए थे.
फाफ की पारी की मदद से साउथ अफ्रीका ने 40 रनों से जीता मुकाबला
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की पारी की मदद से साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम ने भी 48.1 ओवर में 327 रन ही बनाए. इस तरह से साउथ अफ्रीका की टीम ने वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में 40 रनों से जीत अर्जित की.
फाफ डु प्लेसिस आईपीएल ऑक्शन में होंगे शामिल
फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने रिलीज कर दिया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फाफ डु प्लेसिस ने अपनी कप्तानी में टीम को 2 बार प्ले ऑफ़ तक पहुंचाया था. ऐसे में अब देखने योग्य बात होगी कि फाफ डु प्लेसिस को इस बार कौन सी फ्रेंचाइजी अपने स्क्वॉड में शामिल करके उनको कप्तानी की जिम्मेदारी प्रदान करेगी?