RCB: आईपीएल 2025 के ऑक्शन (IPL 2025 Auction) से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजी में से केवल 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने का रूल पारित किया है. जिसके बाद अब मीडिया में रोज किसी न किसी फ्रेंचाइजी के रिटेंशन और रिलीज लिस्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे है.
इसी बीच मीडिया में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के टीम स्क्वॉड में शामिल कप्तान फाफ और मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को लेकर खबर आ रही है कि फ्रेंचाइजी इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के टीम स्क्वॉड में शामिल कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) को लेकर भी रिलीज किया जा सकता है.
RCB कप्तान फाफ और मैक्सवेल को करेगी रिलीज
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के रिटेंशन लिस्ट में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और मैक्सवेल को रिटेन करने का नहीं सोच रही है. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की बात करे तो आईपीएल 2024 के सीजन में उनका प्रदर्शन काफी औसतन था. वहीं दूसरी तरफ कप्तान फाफ (Faf du Plessis) की अगुवाई में टीम ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन उनकी बढ़ती हुई उम्र को देखते हुए फ्रेंचाइजी उनसे भी किनारा कर सकती है.
श्रेयस और स्टार्क को रिलीज करेगी KKR
कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के लिए जारी किए जाने वाले रिटेंशन लिस्ट में कप्तान श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को शामिल नहीं करना चाह रही है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को फ्रेंचाइजी 18 करोड़ के प्राइस पर रिटेन करने के पक्ष में नहीं है वहीं मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में खेलने पर सस्पेंस है. जिस कारण से कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी को रिलीज करने का फैसला कर सकती है.
कोलकाता नाईट राइडर्स की रिलीज लिस्ट में शामिल हो सकते है यह खिलाड़ी
जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष्ण रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, केएस भरत (विकेटकीपर), मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, गस एटकिंसन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, साकिब हुसैन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा और मुजीब उर रहमान
RCB के रिलीज लिस्ट में शामिल हो सकते है यह खिलाड़ी
फ़ाफ़ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ़, टॉम करन, लॉकी फ़र्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान