Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

IPL 2025 के दौरान फाफ ने लिया बड़ा फैसला, DC को अलविदा कह फिर से CSK की फ्रेंचाइजी में लौटने को तैयार

IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 अपने रोचक पड़ाव पर है जहां हर मैच का रिजल्ट अपेक्षा के अनुसार नहीं बल्कि उससे बिलकुल उल्ट निकल रहा है। इस सीजन पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है। दिल्ली के कप्तान फाफ डू प्लेसिस अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

उन्होंने आखिरी मैच में एसआरएच के खिलाफ 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। लेकिन रिपोर्ट का कहना है कि वह दिल्ली का साथ छोड़ सीएसके की फ्रेंचाइजी में शामिल हो जाएंगे। वह एक बार फिर से सीएसके में शुमार होने को तैयार हैं। आईए जानते हैं क्या पूरा मामला-

क्या CSK की फ्रेंचाइजी में शामिल हो रहे फाफ डू प्लेसिस?

Faf Du Plessis

इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हुए फाफ डू प्लेसिस को लेकर खबर आ रही है कि वह बहुत सीएसके की फ्रेंचाइजी में शामिल हो जाएंगे। दरअसल फाफ डू प्लेसिस अमेरिका मेजर लीग क्रिकेट में सीएसके की फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं। दरअसल इसके अगले सीजन के लिए फाफ डू प्लेसिस एक बार फिर से टेक्सास सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं। सीएसके इसलिए भी उन्हें टीम मे शामिल कर रही है क्योंकि वह पहले सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं।

कब से शुरु होना है MLC

बता दें मेजर लीग क्रिकेट का आगाज जून से होने वाला है। जिसमें टेक्सास सुपर किंग्स का पहला मुकाबला 14 जून को एमआई के साथ होना है। जिसके लिए फ्रेंचाइजी ने अभी से ही तैयारियां शुरु कर दी हैं। फिलहाल मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले काफी खिलाड़ी आईपीएल में खेल रहे हैं लेकिन वह आईपीएल से फ्री होकर सीधा मेजर लीग क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।

फाफ का आईपीएल का सफर

अगर फॉफ डू प्लेसिस के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर के सफर की शुरुआत 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही किया था। उसके बाद कई टीमों के साथ खेलते नजर आए। फिलहाल वह मौजूदा सयम में दिल्ली कैपिटल्स के उपकप्तान हैं और उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 147 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 4650 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: CSK पर भारी बोझ बना ये खिलाड़ी, शर्म के मारे बीच सीजन कर सकता संन्यास का ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!