Fakhar Zaman: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज फखर ज़मन (Fakhar Zaman) एक मात्र ऐसे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं, जिसने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है। फखर ने साल 2018 में ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी।
इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। हालांकि उन्होंने एक बार फिर वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। फखर ने 193 रनों की पारी खेल इतिहास रच रखा है, तो आइए फखर ज़मन (Fakhar Zaman) के इसी दमदार पारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वनडे क्रिकेट में Fakhar Zaman ने खेली है 193 रनों की पारी
दरअसल, फखर ज़मन (Fakhar Zaman) एक मात्र पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं, जिसने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन बार 150 से ऊपर की पारी खेली है और उसी में से एक पारी उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेली है। फखर ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ साल 2021 में 193 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उस पारी के दौरान उन्होंने महज 155 गेंदों का सामना किया था।
155 गेंदों पर फखर ज़मन ने बनाए थे 193 रन
बता दें कि साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में फखर ज़मन (Fakhar Zaman) ने 155 गेंदों में 193 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 18 चौकों के अलावा 10 छक्के जड़े थे। हालांकि उनकी दमदार और ऐतिहासिक पारी के बावजूद पाक टीम को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
अफ्रीका बनाम पाकिस्तान मुकाबले का हाल
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 341 रन बनाए थे। इस दौरान अफ्रीकी टीम की ओर से तेम्बा बवुमा ने सबसे अधिक 92 रन बनाए थे। इसके बाद 342 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 50 ओवरों में काफी कोशिश करने के बावजूद सिर्फ 324/9 रन बना सकी और मुकाबला हार गई।
पाकिस्तान टीम को अन्य बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से हार का सामना करना पड़ा। फखर ज़मन (Fakhar Zaman) के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका और इसी सब के चलते पाक टीम 9 विकेट के नुकसान पर भी 324 रन बना सकी।