Fakhar Zaman: पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK) के दौरे पर है। पाक ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे मुकाबलो की सीरीज खेली है जिसे पाकिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया।
इसके टीम को ऑस्ट्रेलिया के ही साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसी बीच पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) की एक ऐसी पारी की बात करेंगे जिसमें उन्होंने 210 रनों की शानदार पारी खेली थी।
Fakhar Zaman ने जड़ा दोहरा शतक
पाकिस्तान पिछले कुछ समय से अपनी खराब प्रदर्शन के लिए चर्चाओं में बनी थी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर लगातार सवाल उठ रहे थे। हालांकि टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही जाकर हराया है। जिसके बाद से टीम का विश्वास कुछ बढ़ा है और मीडिया के मुह पर ताला लगा।
इसी बीच टीम के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) की एक तूफानी पारी के बारे में बात करेंगे जिसमें उन्होंने 210 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था।
क्या था मैच का हाल
साल 2018 में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। जिसके चौथे मुकाबले में टीम के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने 210 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
मुकाबले में पाकिस्तान टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी। फखर के 24 चौके और पांच छक्को की बदौलत टीम का स्कोर 299 रनों का था। इसके जवाब में उतरी जिम्बाब्वे की टीम महज 155 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान ने मुकाबले को 244 रन जीता और पूरी सीरीज को 5-0 से अपने नाम किया था।
Fakhar Zaman का क्रिकेट करीयर
पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने तीन टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.0 की औसत से 192 रन बनाए हैं। वहीं अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 82 मुकाबले खेले हैं जिसमें 46.56 की औसत से 3492 रन बनाए हैं। टी20 में जमान ने 92 मुकाबले खेले हैं जिसमें 84 पारियों में 22.81 की औसत से 1848 रन बनाए हैं।