Fakhar Zaman: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक फखर जमान (Fakhar Zaman) ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेलकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा करने में अपनी टीम का काफी साथ दिया था। इस कड़ी में अब एक बार फिर वह कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद कर रहे हैं।
चूंकि हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। साथ ही उन्होंने भारत के भी फाइनल में पहुंचने की बात की है। तो आइए जानते हैं कि आखिर उनके अनुसार कौनसी 4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं।
इन चार टीमों को लेकर की भविष्यवाणी
पाकिस्तानी दिग्गज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने जिन 4 टीमों को लेकर भविष्यवाणी की है। उनमें पहला नाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ही है। हालांकि पाकिस्तान के अलावा उन्होंने अपने सबसे बड़े दुश्मन देश भारत और अफगानिस्तान को भी सेमीफाइनलिस्ट का दावेदार माना है। यही नहीं बल्कि उन्होंने साउथ अफ्रीका के भी सेमीफाइनल में पहुंचने का अनुमान लगाया है।
Fakhar Zaman ने कही ये बात
फखर जमान (Fakhar Zaman) ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और पूर्व क्रिकेटर बासित अली के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि पाकिस्तान समेत , भारत, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगे। हालांकि फखर जमान की यह भविष्यवाणी गलत हो सकती है। चूंकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड जैसी टॉप की टीमें भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। मालूम हो कि इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है।
19 फरवरी से होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
बताते चलें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इसके पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम न्यूज़ीलैंड टीम से भिड़ने वाली है। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि कौनसी टीम बाजी मारेगी।