Fans are ready for a big shock, Bumrah's partner will announce his retirement after the end of Bangladesh Test series.

बुमराह (Bumrah): भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाना है। पहले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुकें हैं और चेपॉक के मैदान पर जमकर अभ्यास कर रहें हैं। बता दें कि, बांग्लादेश टीम भी शानदार फॉर्म में चल रही है।

जिसके चलते टीम इंडिया के किसी भी सीनियर खिलाड़ी को आराम नहीं दिया गया है। हालांकि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद सभी भारतीय फैंस को बड़ा झटका लग सकता है। क्योंकि, टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का एक जोड़ीदार खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।

Advertisment
Advertisment

Bumrah का जोड़ीदार कर सकता है संन्यास का ऐलान

बहुत बड़े झटके को फैंस रहे तैयार, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज खत्म होते संन्यास का ऐलान करेगा बुमराह का जोड़ीदार 1

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम दिया जाना था। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल की है। बुमराह आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे।

हालांकि, अब ऐसी खबर आ रही है कि, बुमराह (Bumrah) के साथ काफी लंबे समय तक खेलने वाले दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। क्योंकि, भुवनेश्वर कुमार को काफी समय से टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही है और अब आगे भी उन्हें टीम से बाहर ही रखा जा सकता है।

तीनों फॉर्मेट से कर दिया गया है बाहर

बता दें कि, 34 वर्षीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को अब किसी भी फॉर्मेट में मौका नहीं मिल रहा है। सबसे पहले उन्हें टेस्ट फॉर्मेट से बाहर किया गया था। क्योंकि, कुमार को आखिरी बार टेस्ट में साल 2018 में मौका मिला था।

Advertisment
Advertisment

जबकि टी20 और वनडे से भुवनेश्वर कुमार को साल 2022 से बाहर कर दिया गया है। भुवनेश्वर कुमार का इंटरनेशनल क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन इसके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। बता दें कि, दलीप ट्रॉफी 2024 में भी भुवेनश्वर कुमार को मौका नहीं दिया गया है।

कुछ ऐसा रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बात करें अगर, भुवनेश्वर कुमार के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 मुकाबले खेलें हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट मैचों में 26 की औसत से 63 विकेट झटके हैं। जबकि 121 वनडे मैचों में कुमार ने 141 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 87 टी20 मैचों में 90 विकेट झटके हैं।

Also Read: भारत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान! बाबर-शाहीन समेत इन 15 खिलाड़ियों को मौका