IPL 2025: अभी क्रिकेट फैंस के लिए भारत में बहुत से सीरीज और टूर्नामेंट हैं जिनका वह लुत्फ उठा सकते हैं। फिलहाल टीम इंग्लैंड के साथ सीरीज खेल रही है उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद फैंस का फेवरेट और क्रिकेट के त्योहार आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज हो जाएगा।
आईपीएल (IPL) की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए एक बुरी खबर आ रही है। आईपीएल (IPL) की शुरुआत से पहले से ही दिल्ली कैपिटल्स के एक खिलाड़ी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बैन लगा दिया है।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पर लगा बैन
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी अंकित बावने (Ankit Bawne) को बीसीसीआई (BCCI) ने एक मैच का बैन लगाया है। बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठवें दौर से पहले किया है।
इस बात की जानकारी महाराष्ट्र क्रिकेट बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि हमारे खिलाड़ी अंकित बावने मौजूदा समय में बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लगाए गए बैन का सामना कर रहे हैं। जिस कारण वह रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में बड़ौदा के खिलाफ मैच में उपलब्थ नहीं होंगे। हालांकि वह आगे के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।
जानिए क्यों लगा बैन
दरअसल यह घटना पिछले साल नवंबर की है, जब सफेद गेंद का टूर्नामेंट खेला जा रहा था। उस मैच में सर्विसेज के अमित शुक्ला की गेंद पर अंकित बावने स्विप पर कैच आउट हुए थे। लेकिन वह इस बात को स्वीकार करने से इनकार कर रहे थे, वह अंपायर के इस फैसले से नाखुश थे। उन्हें लगा कि यह नॉट आउट है। जिस कारण उन्होंने आउट होने के बावजूद मैदान को लगभग 15 मिनट के लिए नहीं छोड़ा। जिस कारण बीसीसीआई (BCCI) ने यह फैसला किया है।
अंकित बावने का क्रिकेट करियर
भारतीय मध्य क्रम बल्लेबाज अंकित बावने (Ankit Bawne) के क्रिकेट करियर की अगर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
32 साल के अंकित ने अभी तक 122 फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है। जिसमें उन्होंने 51.50 की औसत से 8241 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 126 मैचों की 117 पारियों में 48.43 की औसत से 4650 रन बनाए हैं। अंकित ने 42 टी20 मुकाबले में 35.00 की औसत से 875 रन बनाए हैं।