Sydney Test

Sydney Test: 3 जनवरी से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के संस्करण का आखिरी मुकाबला सिडनी (Sydney Test) के मैदान पर खेला जाएगा. सिडनी के मैदान पर होने वाले टेस्ट मैच से पहले क्रिकेट समर्थकों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कप्तान ने अपने कप्तानी पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है. जिसके बाद अब मीडिया में रिपोर्ट्स आ रही है कि इस विकटकीपर बल्लेबाज को टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी मिल सकती है.

नजमुल हुसैन शांतो ने छोड़ी टी20I फॉर्मेट की कप्तानी

Sydney Test

बांग्लादेश के लिए बीते कुछ समय से तीनों ही फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने नए साल की शुरुआत में ही टी20 इंटरनेशनल से कप्तानी छोड़ने का फैसला कर दिया है. इस खबर की पुष्टि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी के द्वारा कर दी गई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद ही नजमुल हुसैन शांतो बांग्लादेश की कप्तानी से इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन बोर्ड के कहने पर उन्होंने टीम की कप्तानी करना जारी रखा.

जल्द हो सकता है नए कप्तान के नाम का ऐलान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) के टी20 फॉर्मेट से इस्तीफा देने के बाद अब तक औपचारिक तौर पर नए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो खबरें यह आ रही है कि लिटन दास (Litton Das) को बोर्ड जल्द ही टीम के नए टी20 फॉर्मेट के कप्तान के तौर पर नियुक्त कर सकती है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजमुल हुसैन शांतो ही करेंगे कप्तानी

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto)ही करते हुए नजर आएंगे. बांग्लादेश की बात करें तो वो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई के मैदान पर भारतीय टीम के सामने अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगी.

यह भी पढ़े: अगर सिडनी टेस्ट हारी टीम इंडिया, तो रोहित-कोहली नहीं, अनिल कुंबले की तरह गंभीर की हो सकती है हेड कोच पद से छुट्टी