Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 में विराट कोहली होंगे RCB के नए कप्तान, इस खिलाड़ी के पास उपकप्तानी

फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 में विराट कोहली होंगे RCB के नए कप्तान, इस खिलाड़ी के पास उपकप्तानी 1

विराट कोहली (Virat Kohli): रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आईपीएल के इतिहास में उन टीमों में शामिल है, जिसने अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है. ऐसे में फैंस हमेशा ही इंतजार करते हैं लेकिन उनके हाथ निराशा ही लगती है.

हालाँकि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है और इस दौरान कई दिग्गज खिलाड़ी नीलामी में होंगे. ऐसे में RCB की टीम अपना एक मजबूत स्क्वॉड चुनना चाहेगी ताकि वे ट्रॉफी जीत सकें और इसी कारण विराट कोहली (Virat Kohli) को फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

Virat Kohli बन सकते हैं RCB के कप्तान

फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, IPL 2025 में विराट कोहली होंगे RCB के नए कप्तान, इस खिलाड़ी के पास उपकप्तानी 2

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने बेंगलुरु की कप्तानी 2021 तक की थी और उसके बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. विराट के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद फ्रैंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम में शामिल किया और उन्हें कप्तान बनाया.

हालाँकि, अब सूत्रों की मानें तो विराट को दोबारा से कप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि पिछले कुछ सीजन से टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. तो वहीं डु प्लेसिस की उम्र भी बढ़ती जा रही है, जिसकी वजह से आगे वे कितने सीजन खेल पाएंगे ये भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है.

इस खिलाड़ी को मिल सकती है उपकप्तानी

अगर विराट कोहली को टीम का कप्तान बनाया जाता है, तो स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पाटीदार पिछले कई सीजन से अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित हुए हैं और खूब सारे रन बनाये हैं.

पाटीदार के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें RCB अपना उपकप्तान नियुक्त कर सकती है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 के दौरान भी बेंगलुरु के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से फ्रैंचाइजी उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन भी कर सकती है.

अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहेगी RCB

दरअसल, पिछले कई सीजन से हमें यही देखने को मिल रह है कि बेंगलुरु की बल्लेबाजी काफी मजबूत है लेकिन उनकी गेंदबाजी कमजोर नजर आती है. इसी वजह से वे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं.

ऐसे में इस बार जब मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है तो सभी टीमें सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेंगी और ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु ऑक्शन में अच्छे गेंदबाजों को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W…. टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से पहले शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, एक ही मैच चटका डाले कुल 9 विकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!