Posted inक्रिकेट न्यूज़

VIDEO: कप्तान हार्दिक के कारण मुंबई इंडियंस से फैंस का मोह हुआ भंग, पूरा वानखेड़े हुआ RCB मय, कोहली-कोहली के लगे नारे

Mumbai Indians
Mumbai Indians

आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने अभियान का पाचवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेल रही है। इस मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इनके गेंदबाजों ने इस फैसले को पूरी तरह से गलत साबित करते हुए दोनों ही हाथों से रन लुटाए हैं।

भले ही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपना मुकाबला वानखेड़े के मैदान में खेल रही है लेकिन इस मुकाबले में समर्थक मुंबई इंडियंस की बजाय विराट कोहली और बैंगलुरु को सपोर्ट करते हुए दिखाई दे रही है। मुंबई के समर्थकों का यह वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Mumbai Indians के समर्थकों ने लगाए विराट के नाम के नारे

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान में खेला जा रहा है और इस मुकाबले को देखने आए मुंबई के समर्थक अपनी टीम को छोड़ बैंगलुरु को सपोर्ट कर रहे हैं। जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे  तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए मैदान में आए लेकिन समर्थकों ने मुंबई इंडियंस के नारे लगाने की बजाय विराट कोहली और RCB के नारे लगाए।

क्या हार्दिक हैं Mumbai Indians की पतन के जिम्मेदार?

आईपीएल 2024 के पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मैनेजमेंट के द्वारा हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया और इसके बाद ये बतौर कप्तान अपनी छाप छोड़ने में पूरी तरह से फेल हुए हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, ये साथी खिलाड़ियों के साथ बातचीत नहीं करते हैं और सीनियर खिलाड़ियों के साथ इनके मतभेद हैं और इसी वजह से टीम के समर्थक भी हार्दिक पाण्ड्या की वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को सपोर्ट नहीं करते हैं।

Mumbai Indians के गेंदबाजों ने डुबाई लुटिया

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु मुकाबले में मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाजों ने सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की और टीम के स्कोर को बढ़ाते रहे। बैंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेटों के नुकसान पर 221 रन बनाए। अगर इस मुकाबले को मुंबई इंडियंस को अपने नाम करना है तो फिर इन्हें 222 रन बनाने होंगे।

इसे भी पढें – बोल्ट ने RCB को दिया 440 वोल्ट का झटका, तो ख़ुशी से झूम उठे कोच जयवर्धने, कुर्सी पर बैठे-बैठे उछल पड़े, वीडियो वायरल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!