Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कोहली के लगातार दूसरे शतक पर ख़ुशी से झूमे फैंस, गंभीर को बोले ‘अब करके दिखाओं इसे बाहर…’

Fans rejoice over Virat Kohli's second consecutive century, tell Gambhir, 'Now get him out...'

साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बेहतरीन शतक जड़ दिया और इस शतक के साथ ही उन्होंने हेड कोच गौतम गंभीर के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। इधर विराट के बल्ले से शतक निकला उधर सोशल मीडिया पर फैंस ने गंभीर को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

विराट कोहली के बेहतरीन पारी के बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर मिम्स बना रहे हैं। तो आइए एक बार विराट कोहली (Virat Kohli) की इस बेहतरीन पारी के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।

Virat Kohli ने जड़ा वनडे करियर का 53वां शतक

Virat Kohli scored his 53rd ODI century.
Virat Kohli scored his 53rd ODI century.

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में जब टॉस उछला तो वो गिरा साउथ अफ्रीकी कप्तान के पक्ष में और उन्होंने पहले गेंदबाजी का निर्णय किया, जो कि उनके लिए सही नहीं रहा। शुरुआती दो विकेट जल्दी लेने के बाद विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ मैदान पर टिके रहे। दोनों ने शतक बनाया और टीम ने टोटल 358 रन बना डाले हैं।

इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से बेहतरीन 102 रनों की पारी देखने को मिली। विराट ने 93 गेंदों में 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से यह पारी खेली। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 109.68 का रहा। उनकी पारी को देख हर कोई मंद मुक्त रह गया। यह उनके इंटरनेशनल करियर का 84वां जबकि वनडे का 83वां शतक था। उन्होंने शतक के साथ कई रिकॉर्ड बनाए और सबसे बड़ा काम उन्होंने किया हेड कोच गौतम गंभीर के मंसूबों पर पानी फेरने का।

यह भी पढ़ें: W,W,W….. सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने चटका दी हैट्रिक, अब IPL ऑक्शन में पा सकता करोड़ों की रकम

गंभीर का सपना नहीं होगा पूरा

मालूम हो कि हेड कोच गौतम गंभीर बीते कुछ समय से लगातार रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम इंडिया से बाहर करने की प्लानिंग बना रहे हैं। लेकिन उनकी अब यह प्लानिंग पूरी तरह से फेल होने वाली है, क्योंकि दोनों बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं। विराट कोहली ने बैक टू बैक दो मैचों में शतक जड़ उनके मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है और यही कारण है कि फैंस सोशल मीडिया पर जम कर मजे ले रहे हैं।

विराट के शतक पर फैंस का रिएक्शन

FAQs

विराट कोहली ने कितने शतक जड़े हैं?

विराट कोहली ने कुल 100 शतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल हुए फिट, अफ्रीका टी20 सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध, लेकिन सिर्फ पहला टी20 खेलने में संशय

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!