Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड दौरे से पहले फैंस हुए हैरान, दिग्गज ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

England

England : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम में कई दिग्गजों को शामिल किया जाना है. टीम इंडिया केलिए ये दौरा बेहद खास है. लेकिन इस दौरे से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लिया था. वहीं इस दौरे के बीच ही एक और ऑल राउंडर खिलाड़ी के संन्यास की खबर सामने आ रही है.

इस ऑल राउंडर खिलाड़ी ने सीधे तौर पर संन्यास का ऐलान कर दिया है. अब इस खिलाड़ी के जलवे आपको मैदान पर बिखरते नहीं दिखने वाले हैं. आइए इस लेख में आपको बताते हैं कि आखिर किस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान.

इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास का फैसला

England

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही क्रिकेट जगत से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई. इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही एक ऑल राउंडर खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी. दरअसल न्यूजीलैंड की ऑल राउंडर खिलाड़ी हेले जेन्सेन (Hayley Jensen) ने संन्यास का ऐलान कर दिया है.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस संन्यास के बाद से न्यूजीलैंड विमेंस टीम को बड़ा झटका लगा है. हेले जेन्सेन टीम की अहम खिलाड़ियों में से एक थी. वो न सिर्फ गेंद बल्कि बल्ले से भी खूब कमाल दिखाती थी.

कब किया था डेब्यू?

अगर हेले जेन्सेन के डूबी की बात करे तो हेले जेन्सेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साल 2014 में फरवरी के महीने में वेस्ट इंडीज़ वूमेंस के खिलाफ डेब्यू किया था. वहीं उन्होंने अपना आखिरी एकदिवसीय मुकाबला साल 2022 में बांग्लादेश वूमेंस टीम के खिलाफ खेला था.

वहीं अगर हेले जेन्सेन (Hayley Jensen) के टी20 आंकड़ों पर नजर डाले तो हेले जेन्सेन ने साल 2014 में वेस्ट इंडीज़ वूमेंस के खिलाफ डेब्यू किया था और उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 में दक्षिण अफ्रीका वूमेंस के खिलाफ खेला था.

ये भी पढ़ें: युवराज सिंह की तरह कैंसर से जंग नहीं जीत सका ये क्रिकेटर

कैसे हैं हेले जेन्सेन के आंकड़े?

अगर हेले जेन्सेन (Hayley Jensen) के आंकड़ों को देखें तो हेले जेन्सेन ने एकदिवसीय वूमेंस क्रिकेट में कुल 35 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 33 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 35.78 की औसत से 28 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 11.84 की औसत से 296 रन बनाए हैं.

वहीं अगर हेले जेन्सेन (Hayley Jensen) के टी20 आंकड़ों पर नजर डाले तो हेले जेन्सेन ने कुल 53 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 48 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 20.54 की औसत से 48 विकेट हासिल किए हैं. वहीं बल्लेबाजी करते हुए 8.54 की औसत से 188 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया ने इंग्लैंड जाने से पहले नए हेड कोच का किया ऐलान

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!