क्रिकेट कई लोगों के लिए सिर्फ खेल है। लेकिन हमारे और आपके जैसे लोगों के लिए यह एक धर्म है, जिसकी हम दिन-रात पूजा करते हैं और इससे जुड़ी हर घटनाक्रम से हमें खुशी मिलती है और दुख भी मिलता है। क्रिकेट की दुनिया में जब कोई खिलाड़ी नया आता है हमें उसे देखकर काफी प्रसन्नता होती है।
लेकिन जब कोई खिलाड़ी हमें छोड़ जाता है तो इसका मलाल भी काफी अधिक होता है। इस समय हर किसी को मलाल है एंडरसन के जाने का, क्योंकि एंडरसन दुनिया के नामचिन खिलाड़ियों में से एक थे और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अधिक थी।
हमारे बीच नहीं रहे एंडरसन
मालूम हो कि रॉबर्ट एंडरसन (Robert Anderson), जो कि न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन बल्लेबाज थे, उनका निधन हो गया है। रॉबर्ट एंडरसन का जन्म 2 अक्टूबर 1948 में क्राइस्टचर्च, कैंटरबरी में हुआ था और वह 31 मई, 2025 को 76 साल की उम्र में वॉन्गेरी में हम सभी को छोड़ चले गए, जिसके गम से फैंस आज भी नहीं उभर सके हैं।
फैंस द्वारा काफी पसंद किए जाते थे एंडरसन

बता दें कि तमाम कीवी खिलाड़ियों से दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का एक अलग सा कनेक्शन है। कीवी प्लेयर्स मैदान पर काफी शांत स्वभाव के दिखाई देते हैं। उनकी स्पोर्ट्समैन स्पिरिट एक अलग तरह की है। अक्सर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैच जीतने के बाद या हारने के बाद काफी एग्रेसिव अंदाज नजर आते हैं। लेकिन दूसरी और कीवी प्लेयर्स हमेशा शांत स्वभाव में दिखाई देते हैं और इसी वजह से दुनिया भर के फैंस उन्हें पसंद करते हैं।
रॉबर्ट एंडरसन को भी इसी वजह से पसंद किया जाता था। एंडरसन के पिता मैक एंडरसन और उनके बेटे टिम एंडरसन भी न्यूजीलैंड में खेलते दिखाई दिए। इस वजह से भी इस परिवार को और ज्यादा फैंस द्वारा सराहा गया।
यह भी पढ़ें: एशिया कप मैच से पहले फैंस को मिला सरप्राइज,17 महीने बाद खूंखार गेंदबाज की टीम में हुई वापसी
इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं रहा लम्बा
रॉबर्ट एंडरसन का इंटरनेशनल क्रिकेट कुछ खास लंबा नहीं रहा। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1976 में लाहौर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ से सियालकोट में अपना वनडे डेब्यू किया। इसके बाद वह आख्रिरी बार 1978 तक खेलते दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने 9 टेस्ट मैचों की 18 पारियों में 423 और दो वनडे मैचों की दो पारियों में 16 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 92 रनों का रहा। उन्होंने इस दौरान तीन अर्धशतक जड़े। वहीं वनडे में उनका बेस्ट स्कोर 12 रन का रहा।
कुछ ऐसा रहा ओवरऑल क्रिकेट करियर
हालांकि उनके ओवरऑल क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वह काफी बेहतर है। उन्होंने 111 मैचों की 197 पारियों में 5609 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 155 के बेस्ट स्कोर के साथ 8 शतक और 28 अर्धशतक जड़ा। उनका औसत 30.65 का रहा।
बात करें लिस्ट ए क्रिकेट की तो इसमें उन्होंने 21 मैचों की 21 पारियों में नाबाद 66 के बेस्ट स्कोर के साथ एक अर्धशतक जड़ा। इस दौरान उनका औसत 22.26 का रहा और उन्होंने कुल 423 रन बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने पांच विकेट भी चटकाए।