England

England: टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. ऑस्ट्रेलियाई दौरा समाप्त होने के बाद टीम इंडिया को अपनी अगली टेस्ट सीरीज जून से अगस्त महीने के दरमियाँ इंग्लैंड के साथ इंग्लैंड में जाकर खेलनी है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी एक बार फिर 19 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.

रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) समेत 5 खिलाड़ियों को फेयरवेल के तौर पर आखिरी बार टीम स्क्वॉड में शामिल कर सकते है वहीं टेस्ट क्रिकेट के नए कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की नियुक्ति कर सकते है.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज इन 5 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए साबित हो सकती है आखिरी

England

अगर टीम इंडिया (Team India) हाल के समय में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) को अपने नाम कर पाने में नाकाम रहती है तो बोर्ड इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आखिरी बार चुनकर संन्यास लेने के लिए कह सकती है. अगर ऐसा होता है तो भारत के क्रिकेट इतिहास में यह पहली कोई ऐसी टेस्ट सीरीज होगी जिसमें 5 दिग्गज खिलाड़ी एक साथ संन्यास का ऐलान करेंगे.

श्रेयस अय्यर को मिल सकती है कप्तानी की जिम्मेदारी

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आखिरी बार साल 2024 में हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेला था. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलने के बाद श्रेयस अय्यर को टेस्ट टीम में शामिल होने का मौका नहीं मिला है.

बतौर कप्तान आईपीएल 2024 और मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) जितवाने के बाद श्रेयस अय्यर को बोर्ड इंडियन क्रिकेट टीम के फ्यूचर कप्तान के तौर पर भी देख रही है. ऐसे में रिपोर्ट्स आ रही है कि बोर्ड टेस्ट सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्रदान कर सकती है.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए संभावित 19 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडीक्कल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और साई सुदर्शन

डिस्क्लेमर: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले 5 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए अब तक औपचारिक तौर पर किसी भी टीम स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में हमने ऊपर जिस टीम स्क्वॉड का चयन किया है वो केवल अनुमान पर आधारित है.

यह भी पढ़े: एक साल पहले ही तैयार हुआ टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भारत का स्क्वॉड, 15 सदस्यीय दल में 5 घातक स्पिनर्स शामिल, तो ईशान-गायकवाड़ नजरअंदाज