Mohammed Shami: टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 के वर्ल्ड कप फाइनल में खेला था.
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल (World Cup 2023 Final) मुकाबले में अपना आखिरी मुकाबला खेलने के बाद से लेकर अब तक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को बीते 1 साल से टीम इंडिया के लिए एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. मोहम्मद शमी लंबे समय से अपनी एंकल इंजरी से ग्रस्त चल रहे है. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि मोहम्मद शमी आने वाले दिनों में इंटरनेशनल क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
मोहम्मद शमी कर सकते है संन्यास का ऐलान
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार शमी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में भाग लेकर को भी असमंजस की स्थिति में है. मोहम्मद शमी को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरू होने तक भी फिट नहीं हो पाएंगे.
ऐसे में कई मीडिया हाउस यह दावा कर रही है कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिट होने के बाद टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है और उसके बाद टीम इंडिया के लिए केवल टेस्ट क्रिकेट में खेलने का फैसला कर सकते है.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के मैच विनर साबित होते है शमी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम इंडिया के लिए अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी. साल 2013 से लेकर अब तक मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए निरंतर रूप से टेस्ट क्रिकेट में मुकाबले खेले है. मोहम्मद शमी ने बीते 10 सालों से टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई मैच विनिंग प्रदर्शन देने के साथ साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित करने में भी अहम भूमिका निभाई थी.
वाइट बॉल फॉर्मेट में यह खिलाड़ी बन सकते है शमी के रिप्लेसमेंट
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बात करें तो टी20 क्रिकेट में लंबे समय से शमी टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई मुकाबला नहीं खेल रहे है. मोहम्मद शमी की जगह अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने उनकी जगह ले ली है लेकिन दूसरी तरफ वनडे फॉर्मेट में शमी की जगह टीम इंडिया के स्क्वॉड में आकाश दीप या मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) उनकी जगह ले सकते है.