ईरानी कप (Irani Cup): भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसमें टीम इंडिया 1-0 से अभी आगे चल रही है। जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के मैदान पर खेलना है। बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए बहुत जल्द ही टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होनी है। बता दें कि, कीवी टीम के खिलाफ भारतीय टीम में ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) खेलने वाले 5 खिलाड़ियों को टीम इंडिया टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है। क्योंकि, गंभीर और रोहित शर्मा इस सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं।
Irani Cup खेलने वाले इन 5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि, 5 सितंबर से शुरू हुए दलीप ट्रॉफी 2024 की समाप्ती हो चुकी है। दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए टीम चैंपियन बनी। जबकि दलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) में रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम में मौका दिया गया है।
जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया टीम में अभिमन्यु ईश्वरन, रिकी भुई, ऋतुराज गायकवाड़, अर्शदीप सिंह और अंशुल कंबोज को भी मौका मिला है। अगर दलीप ट्रॉफी की तरफ से इन खिलाड़ियों का ईरानी कप में भी शानदार प्रदर्शन रहता है तो उन्हें टीम इंडिया टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
दलीप ट्रॉफी 2024 में युवा खिलाड़ी रिकी भुई ने शानदार बल्लेबाजी की थी और महज 3 मैचों की 6 पारियों में उन्होंने 71 की औसत से 359 रन बनाए। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 3 मैचों में 38 की औसत से 232 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने शानदार कप्तानी भी की थी। जबकि अभिमन्यु ईश्वरन ने दलीप ट्रॉफी के इस सीजन में 3 मैचों में 77 की औसत से 309 रन बनाए हैं।
जबकि तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज ने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके। वहीं, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के नाम 3 मैच में 13 विकेट रहे। शानदार प्रदर्शन के चलते अब इन खिलाड़ियों को हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा मौका दे सकते हैं।
सीनियर खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके चलते कीवी टीम के लिए टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। जबकि दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्लेयरों को इस टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है।