Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं, जहां टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी जो काफी प्रयासों के बाद भी टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना सका है और टीम इंडिया मेंं गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के आने के बाद इस खिलाड़ी की टीम में वापसी मुश्किल है।
Gautam Gambhir के मुख्य कोच बनने के बाद Shahbaz Ahmed की वापसी मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर के टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद कई सारे युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया के लिए मौका दे रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया में पुराने खिलाड़ियों की वापसी की मुश्किल हो गई है। गंभीर चाहते हैं कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के रिटायरमेंट के साथ टीम इंडिया में उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी तैयार हो सकें और टीम को उनकी कमी नहीं खले। ऐसे में लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे शाहबाज अहमद की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है।
Shahbaz Ahmed ने एशियन गेम्स में खेला था टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शहबाज अहमद ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में खेला था। शहबाज अहमद ने इस मैच में 3.2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 28 रन देकर एक विकेट लिया था। इसके बाद टीम इंडिया अब तक उनकी वापसी नहीं हो पाई है। टीम इंडिया के लिए शहबाज अहमद अब तक कुल 3 वनडे मैचों में हिस्सा लिया है और इस दौरान उन्होंने 3 विकेट, दो टी20 मैचों में दो विकेट और लिया है।
Shahbaz Ahmed ने जब नहीं मानी थी पिता की बात
शहबाज अहमद के पिता अहमद जान एसडीएम रीडर हैं और वें चाहते थे कि उनका बेटा इंजीनियर बनें, लेकिन शाहबाज अहमद का दिल हमेशा से ही क्रिकेट में लगा रहता था। ऐसे में वें उन्होंने इंजीनियर बनने की बजाय क्रिकेटर बनने का विकल्प चुना। इंडियन प्रीमियर लीग में शाहबाज अहमद को विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें टीम में शामिल किया था।
यह भी पढ़ें ओलंपिक 2028 के क्रिकेट इवेंट में भारत का गोल्ड हुआ पक्का, ये 15 खिलाड़ी जाएंगे अमेरिका, कोहली का नाम भी शामिल