Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल में अपने डेब्यू के साथ ही सभी को चौंका कर रख दिया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से डेब्यू करते हुए वैभव ने अपने पहले ही मुकाबले में 34 रन की एक दमदार पारी खेल दी है। उनके इस पारी को देख सभी लोग हैरान है। लेकिन क्या आपको पता है कि आज वैभव सूर्यवंशी इस मुकाम पर सिर्फ और सिर्फ उनके पिता के कड़ी मेहनत की वजह से पहुंच सके हैं।
Vaibhav Suryavanshi ने किया आईपीएल डेब्यू
बता दें कि आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को डेब्यू करने का मौका मिला है। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 14 महीने 23 दिन की उम्र में डेब्यू किया है और अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 34 रन बनाए हैं।
वैभव सूर्यवंशी ने बनाए 34 रन
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 20 गेंद का सामना करते हुए 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जड़े। उन्होंने इस पारी में 170 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया। उनके पारी की सबसे ख़ास बात यह रही की उन्होंने इसकी शुरुआत पहले ही गेंद पर छक्का जड़के की।
कुछ ऐसी है पिता के संघर्ष की कहानी
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी के पिता संजीव सूर्यवंशी खुद भी क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकिन वह क्रिकेटर नहीं बन सके। इसके बाद उन्होंने 19 साल की उम्र में बिहार छोड़ दिया और वह मुंबई चले गए। वहां जाकर उन्होंने कई सारी नौकरियां की उन्होंने नाइट क्लब में बाउंसर की नौकरी से लेकर बंदरगाह पर सुलभ शौचालय में भी काम किया।
संजीव सूर्यवंशी की मानें तो वैभव सूर्यवंशी ने करीब 6-7 साल की उम्र में ही बैठ थाम लिया था और इसे देखकर वह काफी ज्यादा हैरान थे। उन्होंने वैभव के अंदर क्रिकेट का यह जुनून मुंबई में ही देख लिया था और इसे देख वह काफी ज्यादा खुश हुए थे, जिसके बाद उन्होंने उनके लिए काफी मेहनत की। उन्होंने अपने बेटे के क्रिकेट के सपने को पूरा करने के लिए जमीन तक भी बेच दी।
यह भी पढ़ें: VIDEO: डेब्यू मैच में 34 रन पर आउट हुए Vaibhav Suryavanshi, तो आँखें हुईं नम, ऑन कैमरा रोते हुए आए नज़र