Posted inक्रिकेट न्यूज़

चपरासी से कम थी पिता की सैलरी, जानिए कौन है कोहली को आउट करने वाले अरशद खान? कुछ ऐसे तय हुआ खेत से IPL का सफर

Arshad Khan

Who is Arshad Khan: IPL का मुकाबला कई खिलाड़ियों को अर्श से फर्श पर पहुंचा देता है. कई खिलाड़ी इस मुकाबले में कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उनकी किस्मत एक ही मुकाबले से बदल जाती है. आज ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. इस खिलाड़ी की सफलता के पीछे पिता का बड़ा योगदान रहा. हम बात कर रहे हैं आईपीएल के मुकाबले में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को आउट करने वाले अरशद खान की. अरशद के पिता ने उनको सक्सेस बनाने में बड़ा योगदान दिया है. आइए इस लेख में जानते हैं कौन हैं अरशद खान (Arshad Khan).

कौन हैं Arshad Khan

 

अरशद खान (Arshad Khan) कुछ दिनों पहले तक इस नाम को कोई नही जनता होगा. क्रिकेट प्रेमियों को इस नाम के बारे में पता भी नहीं होगा. लेकिन कल रात इस खिलाड़ी की किस्मत ऐसी बदली कि हर कोई इस खिलाड़ी के बारे में आज जानना चाहता है. गुजरात के लिए खेल रहे अरशद खान का जन्म भारत के दिल मध्य प्रदेश में हुआ, वो मध्य प्रदेश के सिवनी में रहते थे. अरशद के पिता खुद ही एक क्रिकेट कोच हैं, और उन्होंने हो अरशद की कला को समझा और उन्हें क्रिकेटर बनाया.

बल्लेबाज़ से बने गेंदबाज

अरशद 9 साल को उम्र में ही बड़े लड़कों के साथ क्रिकेट खेलते थे और खूब चौके और छक्के लगाते थे. जी हां, शुरुआत में अरशद एक बेहतरीन बल्लेबाज थे लेकिन जब वो 11 साल के हुए तो उनका चयन अंडर 14 टीम में हुआ. तभी होशंगाबाद के खिलाफ एक मुकाबले में अरशद को गेंद सौंपी गई. अपने लेफ्ट आर्म पेस से अरशद ने ऐसा कमाल दिखाया कि सब चौंक कर रह गए. अरशद के पास गेंद को दोनों ओर मूव करने की क्षमता दिखी.

पिता की सैलरी थी कम

अरशद का जीवन काफी संघर्षों से भरा रहा है. अरशद के पिता की सैलरी महज़ 15 हजार रुपए थी लेकिन बेटे के लिए उन्होंने सब कुछ न्योछावर कर दिया. अरशद के पिता ने 15 हज़ार तनख्वाह होने के बावजूद बेटे को 16 हज़ार का किट लाकर दिया. अरशद को सबसे पहले साल 2022 में मुंबई ने 20 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन चोट के कारण वो टीम से बाहर हो गए थे.

गुजरात ने दिए करोड़ों रुपए

अपनी चोट से निराश अरशद वापिस अपने घर चले गए थे और बच्चों को फ्री में क्रिकेट सीखते थे. लेकिन फिट होने के बाद अरशद ने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया. इस खिलाड़ी की किस्मत साल 2023 में चमकी, बेंगलुरु के खिलाफ इस खिलाड़ी ने मुंबई की ओर से खेलते हुए डेब्यू किया. इस साल गुजरात ने उन्हें एक करोड़ 30 लाख रुपए में खरीदा है.

ये भी पढ़ें: IPL के बीच टीम में बगावत, यशस्वी जायसवाल के बाद अब ये 2 खिलाड़ी छोड़ेंगे टीम का साथ

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!