7 छक्के, 86 चौके और 498 रन... इस बल्लेबाज के साथ साथी खिलाड़ियों ने कर दी राजनीति, 500 रन बनाने से रोकने के लिए किया ये गलत काम 1

क्रिकेट को शुरू से ही बल्लेबाजों का खेल माना जाता है और कहा जाता है कि, क्रिकेट के प्रति लोगों की जो दीवानगी है उसमें सर विवियन रिचर्ड्स, सुनील गावस्कर, जावेद मियादाद, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या जैसे खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। कहा जा रहा है कि, जिस दिन बल्लेबाजों के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिलेगी उस दिन इस खेल के प्रति लोगों की उदासीनता भी देखने को मिलेगी।

बल्लेबाजी के दौरान हाल ही में एक बल्लेबाज बड़ा कीर्तिमान अपने नाम करते-करते रह गया और इसी वजह से अब यह बल्लेबाज सोशल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है।

Advertisment
Advertisment

इस बल्लेबाज ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

Dron Desai
Dron Desai

 

इस समय एक युवा बल्लेबाज सुर्खियों की वजह से बना हुआ है और इसकी मुख्य वजह है डोमेस्टिक क्रिकेट में इसके द्वारा खेली गई एक पारी। गुजरात से ताल्लुक रखने वाले युवा बल्लेबाज द्रोण देसाई ने इंटर स्कूल टूर्नामेंट में एक दमदार पारी खेली है और इसी वजह से सब इनके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। द्रोण देसाई ने यह पारी दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 बहुदिवसीय टूर्नामेंट में सेंट जेवीयर्स स्कूल की तरफ से खेली।

द्रोण देसाई ने खेली 498 रनों की मैराथन पारी

गुजरात में खेले जा रहे डोमेस्टिक स्कूल टूर्नामेंट दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 बहुदिवसीय टूर्नामेंट में हालिया मुकाबला सेंट जेवीयर्स स्कूल और जेएल इंग्लिश स्कूल के दरमियान खेला गया। इस मैच में सेंट जेवीयर्स स्कूल के युवा बल्लेबाज द्रोण देसाई ने 320 गेदों का सामना करते हुए 155.62 के स्ट्राइक रेट से 498 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान द्रोण देसाई का स्ट्राइक रेट करीब 155.62 का रहा और इन्होंने मैच में 87 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाए। हालांकि जब ये 498 रनों पर खेल रहे थे तो टीम मैनेजमेंट के द्वारा पारी घोषित कर दी गई, इसी वजह से इन्होंने नाराजगी भी व्यक्त की है।

Advertisment
Advertisment

अंडर 19 टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं द्रोण देसाई

सेंट जेवीयर्स स्कूल की तरफ से दीवान बल्लूभाई कप अंडर-19 बहुदिवसीय टूर्नामेंट में 498 रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज द्रोण देसाई अंडर-14 में राज्य स्तरीय क्रिकेट में हिस्सा ले चुके हैं। मौजूदा संयत में इनकी उम्र 18 साल है और मीडिया इंटरव्यू के दौरान इन्होंने बताया कि, ये अब अंडर 19 के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। देसाई अहमदाबाद के प्रसिद्ध क्रिकेट कोच जयप्रकाश पटेल की निगरानी में अभ्यास कर रहे हैं और इनका रिपोर्ट कार्ड बेहतर है।

इसे भी पढ़ें – यश दयाल-बुमराह को तेज गेंदबाजी की कमान, तो खेलेगी कुलदीप-अक्षर की स्पिन जोड़ी, कानपुर टेस्ट के लिए भारत की XI का ऐलान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...